Monday, December 9, 2024

Robbery in Ramanujganj: झारखंड, बिहार, ओडिसा Government के लिए सिरदर्द बने हुए हैं रामानुजगंज वारदात के डकैत

Robbery in Ramanujganj: डकैतों पर झारखंड पुलिस ने जारी कर रखा है 50-50 हजार का इनाम, सरगना का परिवार है डकैत

रामानुजगंज। Robbery in Ramanujganj: राजेश ज्वेलर्स के डकैतों ने पड़ोसी राज्यों की सरकारों के नाक में भी दम कर रखा है। झारखंड, बिहार व ओडिसा राज्य की पुलिस को ये हर महीने, दो महीने में चखमा देते आ रहे हैं। वारदात को अंजाम देने वाले इस बुक्की गैंग पर रांची पुलिस ने इनाम की भी घोषणा कर रखी है। गैंग का मुख्य सरगना मोनू सोनी बताया जा रहा है। खबर है कि इसके परिवार के सभी सदस्य आपराधिक मामलों में लिप्त हैं।

बीते बुधवार को रामानुजगंज (Robbery in Ramanujganj) के ज्वेलरी शॉप में हुए डकैती के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। लेकिन डकैतों को लेकर चौंकाने वाली जानकारियां निकलकर आ रही हैं। वारदात में शामिल आरोपियों के हिस्ट्री शीटर होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Robbery in Ramanujganj
Scientific officer in Rajesh jewellery

पुलिस को कुछ दिनों पहले घटना में प्रयुक्त बाइक और वह मोबाइल भी मिल गया था जिसे डकैतों ने दुकान में मौजूद ग्राहकों से लूटा था। रांची पुलिस ने वारदात में शामिल 3 डकैतों पर 50-50 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की है। इनमें मोनू सोनी, आनंद कुमार सोनी और बाबूलाल चंद्रवंशी शामिल हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रांची ने इन पर ईनाम की घोषणा की है। हालांकि रांची पुलिस ने पुराने मामलों को लेकर इस राशि की घोषणा की है।

Robbery in Ramanujganj: बुक्की गैंग को पकड़ने में छूटेंगे पसीने

बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस के लिए बुक्की गैंग को पकड़ पाना इतना आसान नहीं होगा। आदतन डकैतों ने अपने पीछे कोई खास सुराग नहीं छोड़े हैं। इस वजह से इन्हें पकड़ने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं। जिस बेखौफ अंदाज में गैंग के मेम्बर्स ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने पूरी प्लानिंग कर रखी थी।

रामानुजगंज पुलिस ने जारी किया फोटो

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 2.85 करोड़ के सोने व चांदी की ज्वैलरी की डकैती के आरोपियों की फोटो पुलिस ने जारी कर दी है। सभी आरोपी झारखंड के बुकिया गैंग के सदस्य हैं। बुकिया गैंग का सरगना डाल्टनगंज के चैनपुर निवासी मोनी सोनी उर्फ राजा सोनी उर्फ बुकी है। उसने 11 सितंबर की दोपहर दुकान में घुसते ही राजेश ज्वेलर्स के संचालक की पिटाई शुरू कर दी थी। कट्टे के बट्ट से भी उसने राजेश सोनी के सिर पर प्रहार किया था। इस दौरान उसने टोपी पहन रखी थी।

Robbery in Ramanujganj

3 साल में तीसरी वारदात, आरोपी तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

रामानुजगंज में डकैती की ये तीसरी वारदात है। तीनों ही बार डकैतों ने ज्वलरी दुकानों को निशाना बनाया। पिछली दो बार की वारदातों में भी छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ खाली हैं। रामानुजगंज के आम लोगों की बात मानें तो वो इस वारदात के लिए पुलिस को जिम्मेदार मान रही है। रामानुजगंजवासियों का मानना है कि यदि पिछले मामलों में पुलिस संजीदगी बरतती तो ये वारदात न होती।

15 मिनट में दिया था वारदात को अंजाम

वारदात वाले दिन दोपहर 1.15 के करीब 3 लोग जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के करीब है, नगर के प्रतिष्ठित राजेश ज्वेलर्स में घुसे थे। डकैतों में से 1 लाल शर्ट एवं दो सफेद शर्ट पहने हुए थे। दुकान के भीतर दाखिल होते ही वहां पहले से बैठे ग्राहक का उन्होंने मोबाइल लूट लिया। इसके बाद काउंटर के अंदर जाकर देसी कट्टा के बट से राजेश सोनी के सिर पर वार किया एवं मारपीट की।

Also Read: Robbery in ramanujganj: 6 करोड़ के सोने की डकैती का मामलाः रंका में लावारिस मिली डकैतों की बाइक, आरोपियों की तलाश जारी

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets