Friday, December 13, 2024

Sandeep murder case: गांधी जयंती के दिन मृतक संदीप की पत्नी थाने के सामने करेगी आत्मदाह! मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने से है आहत

Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्याकांड का मामला, सीतापुर एसडीम को मृतक संदीप की पत्नी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर आत्मदाह करने की मांगी अनुमति

अंबिकापुर। Sandeep murder case: सरगुजा के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में अब मृतक की पत्नी ने राष्ट्रपति से आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है। बंद लिफाफे में सीतापुर एसडीम को सौंपे गए ज्ञापन में मृतक की पत्नी सलीम लकड़ा ने इसके लिए गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर का दिन चुना है। ज्ञापन में उसने लिखा है कि उसके पति के हत्यारे मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे कि अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, इससे वह काफी आहत है।

संदीप लकड़ा (Sandeep murder case)की पत्नी द्वारा दी गई इस चेतावनी से पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का कहना है की सहनशक्ति की भी कोई सीमा होती है। मुख्य आरोपी अब तक नहीं पकड़ा गया है।

Sandeep murder case
Abhishek Pandey

मृतक की पत्नी सलीमा ने बंद लिफाफे में एसडीएम को ज्ञापन दिया था, जब उसे खोला गया तो आत्मदाह (Self immolation) की बात लिखी हुई थी। इस बात से मन बड़ा व्यथित हैं। वहीं एसडीएम का कहना है की शासन-प्रशासन स्तर से मृतक के परिजन व सर्व आदिवासी समाज की लगभग हर मांगों को पूरा किया गया है।

Also Read: Sandeep murder case: संदीप हत्याकांड: अब ठेकेदार अभिषेक पांडेय को पकड़वाने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

रैली निकालकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

मृतक संदीप (Sandeep murder case) की पत्नी ने सोमवार की दोपहर सीतापुर में सर्व आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ रैली निकाली। वह एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंची और उन्हें बंद लिफाफे में आत्मदाह करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में 2 अक्टूबर को सीतापुर थाने के सामने आत्मदाह करने की अनुमति मांगी गई है। गौरतलब है कि 3 माह से लापता संदीप लकड़ा का 6 सितंबर को शव मिला था।

हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पाण्डेय (Sandeep murder accused) की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे मृतक के परिजन व सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। वे 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Also Read: Murder in CG: अंबिकापुर के युवक की रायपुर में चाकू से गोदकर हत्या, अधिकारी से कहा था, साहब, मेरे बेटे का जन्मदिन है, सुबह जल्दी चलेंगे

Sandeep murder case: ये था मामला

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा 28 वर्ष राज मिस्त्री (Sandeep murder case) था। वह ठेकेदार अभिषेक पांडे के अंडर में स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रहा था।

7 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडे ने छड़ व अन्य बिल्डिंग मटेरियल चोरी का आरोप लगाकर संदीप की जमकर पिटाई की थी तथा अपनी कर में डालकर अपने सोनतराई स्थित ऑफिस ले गया था। यहां अपने 5 अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर उसकी बेसबॉल के बैट और लात मुक्के से बेदम पिटाई की थी।

Astute criminal

इसके बाद उसका हाथ पैर बांधकर गोदाम में रात भर फेंक दिया था, ऐसे में सुबह तक संदीप की मौत (Sandeep murder) हो चुकी थी। मौत के बाद पिकअप में उसका शव भरकर सभी ने उसे मैनपाट के लुरैना के बड़वापाठ में निर्माणाधीन पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया था।

इधर लापता संदीप के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का संदेह जताते हुए मामले की जांच की मांग की थी। विरोध प्रदर्शन (Chhattisgarh murder case) के बाद अंततः पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसे मार कर दफन कर दिया गया है। इसके बाद 6 सितंबर को संदीप का शव पानी टंकी के नीचे फाउंडेशन में दफन मिला था, जिसे पुलिस ने बरामद किया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets