Monday, December 9, 2024

Khabarnavis breaking : Sarguja university प्रदेश की सड़कों पर आवारा क्यों घूम रही हैं गाय… पढ़ेंगे स्कूल ओर कॉलेज के छात्र, बाकायदा इसकी परीक्षा भी होगी, सरगुजा विवि को मिला आदेश

Sarguja university कॉलेजों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस परीक्षा में हिस्सा दिलवाएं ताकि गौ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किए जा सकें।

अंबिकापुर . प्रदेश के सामान्य डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अब गायों का महत्व और वैज्ञानिक प्रभाव भी समझाया जाएगा। कुछ दिन की तैयारी के बाद 4 जनवरी को इसकी प्रदेश स्तर पर परीक्षा होगी। इस संबंध में sarguja university ने संबद्ध तमाम कॉलेजों को पत्र भेजा है। कहा गया है कि, कॉलेजों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस परीक्षा में हिस्सा दिलवाएं ताकि गौ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किए जा सकें।

गौ पालन को प्रोत्साहित करने

परीक्षा का नाम गौ विज्ञान परीक्षा रखा गया है। यह परीक्षा प्रदेश गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति कराएगी जिसमें प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों को मिलाकर करीब 5 लाख विद्यार्थी शामिल हो  सकते हैं। Sarguja university समाज में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं और सडक़ों पर आवारा घूमने वाली गायों की समस्या को देखते हुए इस परीक्षा के माध्यम से गौ पालन को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा परीक्षा के माध्यम से युवा पीढ़ी में गायों के प्रति नॉलेज भी उजागर होगा।

यह भी पढ़ें : राजद्रोह, ब्लैकमेलिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपी IPS GP Singh पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, मिल गई राहत

कहां से आएगा परीक्षा का सिलेबस

यह एक दिवसीय परीक्षा है, जिसके लिए इंजीनियरिंग, सामान्य डिग्री कॉलेज सहित तमाम विद्यार्थियों को गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति पुस्तक उपलब्ध कराएगी। इस पुस्तक में दिए गए तथ्यों को युवाओं को पढऩा होगा। इस गौ विज्ञान परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल भी इस पुस्तक में से होंगे। यह एक तरह का अनसिन पैसेज होगा जिसे विद्यार्थी पहले पढ़ चुके होंगे, जिसे वे अपनी परीक्षा में लिखेंगे। Sarguja university यह परीक्षा तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के स्कूली बच्चों के साथ इसमें कक्षा 9 से 12 तक के हायर सेकंडरी के बच्चे भी शामिल होंगे। इसी तरह कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। यह पुस्तक नॉमिनल शुल्क दे कर खरीदनी होगी।

विजेता को क्या मिलेगा पुरस्कार

Sarguja university परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गौ संरक्षण समिति के पत्राचार के बाद sarguja university ने तमाम कॉलेजों को इसमें पंजीयन कराने कहा है। इस परीक्षा की एक खास बात यह है कि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है, यानी कोई भी व्यक्ति, चाहे वह विद्यार्थी हो या न हो, इस परीक्षा में भाग ले सकता है। प्रदेश में इस तरह की परीक्षा का आयोजन पहली बार हो रहा है। Sarguja university स्टेट और डिस्ट्रिक्ट टॉपर को 51 हजार रुपए का कैश प्राइज मिलेगा। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 31 हजार और तीसरे पायदान पर आने वाले विद्यार्थी को 21 हजार रुपए बतौर पुरस्कार मिलेेंगे।

Sarguja university क्यों हो रही ये परीक्षा

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच गाय के प्रति नॉलेज देना है। वर्तमान पीढ़ी को गाय का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व समझाना है। कहीं ना कहीं समाज गो पालन से दूर हो रहा है, जिसके कारण गाय को लावारिस सडक़ों पर छोड़ा जा रहा है। इससे रोज सडक़ दुर्घटनाएं घट रही हैं। Sarguja university इस अभियान में परीक्षा के साथ-साथ, स्कूलों में गाय के महत्व की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, सेमिनार व्याख्यान होंगे।

यह भी पढ़ें : CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी बोलीं- 34 वर्षीय युवा नेता के खिलाफ सीएम को गली-गली मांगना पड़ा वोट

वर्जन .
गौ विज्ञान परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा से अपने तमाम विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देशित किया है। हम यह परीक्षा एक साथ प्रदेश में कराएंगे, जिसमें करीब 5 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इस परीक्षा का उद्देश्य युवाओं में गौ संरक्षण की भावना पैदा करना है।
प्रांत प्रमुख, गौ विज्ञान परीक्षा

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets