Monday, December 9, 2024

Raksha Bandhan पर अपनी बहन को भेजिए प्यारा सा संदेश, चेहरे पर मुस्कान बिखेरेगी ये चंद लाइनें

Raksha bandhan: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है। साथ ही, भाई को उपहार मिलता है।

Raksha Bandhan पर हम बता रहे है खास लाइनें

इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुरक्षा की प्रार्थना करती है तो वहीं भाई भी बहन की सुरक्षा करने का वादा करते हैं। रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हों, तो वे संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं साझा करते हैं। यदि आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ विशेष और दिल को छू लेने वाले संदेश लेकर आए हैं।

1. राखी का त्यौहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है !
Happy Raksha Bandhan 2024 !

2. थोड़ा सा प्यार,थोड़ी सी तकरार
ऐसा ही होता भाई-बहन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2024

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन की रात को आसमान में दिखेगा SUPER BLUE MOON, खूबसूरत इतना की शाम बन जाएगी

3. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
इस पावन पर्व पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए
भाई-बहन का अटूट बंधन और भी मजबूत हो

4.रक्षाबंधन के इस पवित्र त्योहार पर
भगवान आपकी जोड़ी को हमेशा खुशहाल बनाए रखें
भाई-बहन का रिश्ता हमेशा प्यार और सुरक्षा से भरा रहे।

5.रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाईयां
ये त्यौहार आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे
भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहे।

6. अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

7. बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
Happy Raksha Bandhan 2024 !

यह भी पढ़ें : Happy birthday daler mehandi : 11 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, कई साल संगीत सीखा, तब जाकर निखरे थे दलेर मेंहदी

8. किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

9. साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2024 !

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets