social exclusion in cg : छत्तीसगढ़ में अनोखा सामाजिक बहिष्कार, शादी के 8 दिन बाद भागी बेटी के मामले में बैठक की सूचना नहीं दी, समाज के लोगों को यह बात इतनी बुरी लगी कि कर दिया हुक्का पानी बंद

On: Monday, May 19, 2025 8:56 PM
ad

social exclusion in cg पीड़ित के बड़े भाई का देहांत हो जाने के बाद समाज के लोगो को इनके घर आने से मना कर दिया गया। जिससे इनका पूरा परिवार कई तरह की समस्याओं से काफी दिनो से जूझ रहा है। समाज के लोग उनसे दूरी बना चुके है।

बिलासपुरsocial exclusion in cg जिले के बिल्हा विकासखण्ड के अकलतरी गांव का एक परिवार इन दिनों समाजिक कुरीति का शिकार हो गया है। इस परिवार की गलती सिर्फ इतनी है कि, उनके लड़के की शादी एक युवती से हुई जो सिर्फ 8 दिन रहने के बाद किसी दूसरे लड़के के साथ भाग गई। इस मामले में समाज के पदाधिकारियों को सूचित किए बगैर ही दोनो परिवारों ने आपस में बैठक कर लिया। जिससे नाराज़ होकर समाज के पदाधिकारियों ने पूरे परिवार को सामाजिक बहिष्कार की सजा सुना दी।

social exclusion in cg जिला कलेक्टर से की मुलाकात

इतना ही नहीं अभी पीड़ित के बड़े भाई का देहांत हो जाने के बाद समाज के लोगो को इनके घर आने से मना कर दिया गया। जिससे इनका पूरा परिवार कई तरह की समस्याओं से काफी दिनो से जूझ रहा है। social exclusion in cg समाज के लोग उनसे दूरी बना चुके है। यही नहीं उन्हें मानसिक रुप से अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर व्यक्ति कलेक्टर के द्वार में न्याय लगाने पहुंचा है।

Read MoreSex Racket: गार्डन के पास चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 युवतियां को दबोचा, मची अफरा-तफरी

सभी को नाता तोड़ने कहा

पीड़ित देवी प्रसाद धीवर ने आरोप लगाते हुए बताया कि समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर सचिव पवन धीवर एवं कोषाध्यक्ष सतीश धीवर ने सामाजिक बहिष्कार किया है और उनसे बेटी का रिश्ता तोड़ दिया है। सभी समाज के लोगों को इनसे रिश्ता तोड़ने के लिए कहा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment