Wednesday, December 11, 2024

Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या कर फरार है आरोपी कुलदीप साहू, घटना से आक्रोशित लोगों ने किया है नगर बंद

सूरजपुर। Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की हत्या (Surajpur double murder case) मामले में सूरजपुर उबल पड़ा है। गुस्साए नगरवासियों ने नगर बंद कर ऐलान कर दिया है। आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि लोगों ने हत्या के संदिग्ध आरोपी कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची तो उसे लोगों ने रोक दिया। इस दौरान पहुंचे एसडीएम ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो आक्रोशित लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। वे जान बचाकर थाने में भागे।

Surajpur double murder case
Police on the spot

गौरतलब है कि सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रहते हैं। रविवार की रात (Surajpur double murder caseh) वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे, घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे।

Surajpur double murder case
Dead body

किसी अनहोनी की आशंका पर तत्काल उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पत्नी व बेटी की खोजबीन शुरु की गई। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी भी कराई। खून लगे एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और फरार हो गया। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी का रातभर पता नहीं चला।

Surajpur double murder case
Head constable wife and daughter

सोमवार की सुबह दोनों का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला। पत्नी का शव सडक़ के इस किनारे गड्ढे में जबकि बेटी का शव सडक़ के दूसरी ओर गड्ढे में अद्र्धनग्न अवस्था में मिला।

Also Read: Head constable wife and daughter murder: प्रधान आरक्षक की पत्नी और 16 वर्षीय बेटी की नृशंस हत्या, दोनों की खेत में नग्न अवस्था में मिली लाश

Surajpur double murder case: चाकू व तलवार से हत्या

प्रधान आरक्षक के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़लने के बाद तालिब शेख समेत अन्य पुलिसकर्मी उसकी खोजबीन में लगे थे। तालिब शेख ने उसे पकडऩे की कोशिश भी की थी।

Surajpur double murder case
Injured head constable

इस विवाद के बाद बदमाश कुलदीप साहू रात में ही प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान में ग्राम महगवां पहुंचा और प्रथम मंजिल पर स्थित घर का दरवाजा तोडक़र घुसा। यहां उसने चाकू व तलवार ने पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) कर दी और दोनों की लाश अपनी चारपहिया गाड़ी में डालकर शव को ग्राम पीढ़ा में फेंक दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets