Teacher beat child : स्कूल में सवाल का जवाब नहीं देने पर 10 साल के छात्र को मुर्गा बनाकर पीठ पर बैठा शिक्षक, फिर बेदम पीटा, पैर टूटने पर 200 रुपए दिए, बोला–इलाज करा ले

On: Tuesday, February 25, 2025 5:06 PM
ad

Teacher beat child हरदोई जिले में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्र को सवाल का जवाब न देने पर इतना पीटा कि उसका पैर टूट गया। शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश। Teacher beat child हरदोई जिले में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्र को सवाल का जवाब न देने पर इतना पीटा कि उसका पैर टूट गया। शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के श्री कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र का है। पीड़ित 10 वर्षीय छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके पैर पर प्लास्टर चढ़ा है। छात्र की मांग की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक हर्षित तिवारी पुलिस गिरफ्त में हैं।

Teacher beat child क्या है पूरा मामला?

शनिवार 22 फरवरी को स्कूल की कक्षा 3 में पढ़ा रहे आरोपी शिक्षक हर्षित ने बच्चों से कुछ सवाल पूछे थे, जिसका जवाब एक बच्चा नहीं दे पाया। आरोप के मुताबिक, शिक्षक ने पहले बच्चे को काफी पीटा उसके बाद उसे मुर्गा बनाया और उसके पीठ पर बैठ गया। Teacher beat child बच्चे का संतुलन बिगड़ने से वह लड़खड़ा गया और उसके पैर की हड्डी टूट गई। स्कूल के अन्य बच्चे उसे साइकिल से घर लाए और जहां से जिला अस्पताल लाया गया।

Read more : Murder for hair style : दोस्त ने कहा– क्या ***तिया टाइप बाल कटाया है, ये सुनते ही गोप दी लोहे की रॉड, स्कूल जाते हुए नाबालिग विवाद

मां शिकायत करने पहुंची तो शिक्षक ने 200 रुपये दिए

छात्र की मां रंजना ने बताया कि वह शिक्षक की शिकायत करने स्कूल पहुंचीं तो शिक्षक ने उनसे अभद्रता की और 200 रुपये देकर कहा कि इलाज करा लेना। पीड़ित छात्र का कहना है कि शिक्षक ने उसे पहले कई थप्पड़ मारे थे और उसे नीची जाति का भी कहा था। Teacher beat child थप्पड़ की वजह से छात्र को सुनाई भी कम दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment