मातम में बदली दिवाली की खुशियां… पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही कपड़ा कारोबारी के बेटे की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

On: Sunday, October 19, 2025 12:30 PM
मातम में बदली दिवाली की खुशियां… पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही कपड़ा कारोबारी के बेटे की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
ad

Huge Road Accident: जशपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कपड़ा कारोबारी के छोटे बेटे की मौत हो गई। वहीं उनके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

जशपुर। Huge Road Accident: दिवाली का पवन पर्व शुरू हो चुका है, लेकिन जशपुर जिले के लिए यह खुशियों का त्योहार मातम में बदल गया है। जिले के बालाछापर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में स्थानीय कपड़ा कारोबारी के छोटे बेटे चेतन जैन की मौत हो गई, जबकि उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।

जानें कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, चेतन जैन अपनी टाटा हैरियर कार (वाहन क्रमांक जेएच 01 एफएल 1818) चला रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही चेतन जैन की मौत हो गई। साथ में कार में मौजूद प्रांजल दास, प्रिंशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया।

Read More: Prisoner Escaped: अंबिकापुर जेल से फरार कैदी मामले में बड़ी कार्रवाई, 4 प्रहरी सेवा से बर्खास्त, जांच में खुली लापरवाही की पोल

परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद प्राथमिक उपचार के दौरान एंबुलेंस में डीजल न होने के कारण घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करने में घंटों की देरी हुई। इस वजह से अस्पताल परिसर में परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। डॉक्टरों ने चेतन जैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रांजल दास, प्रिंशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया।

मातम का माहौल

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे। चेतन जैन की अचानक मौत से परिवार में मातम का माहौल है। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसा वाहन की गति और नियंत्रण खोने के कारण हुआ माना जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now