सरकार की बड़ी घोषणा, अब सभी को फ्री मिलेगी 200 यूनिट बिजली, PHD करने वालों को मिलेंगे 25 हजार, कैबिनेट में लिया गया फैसला

On: Friday, June 28, 2024 5:47 PM
ad

0 21 से 50 वर्ष उम्र तक की गरीब एवं जरुरतमंद महिलाओं को राज्य सरकार प्रतिमाह एक हजार रुपए की देगी आर्थिक सहायता, इसके अलावा सरकार ने कई अहम फैसलों पर भी लगाई मुहर

रांची। झारखंड की चंपई सरकार ने शुक्रवार को राज्य की जनता को बड़ी राहत देते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। शुक्रवार को राजधानी राचं में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही सरकार ने नई कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगाया। फिलहाल दिल्ली के अलावा पंजाब और कर्नाटक के लोगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है। अब इस फेहरिश्त में झारखंड राज्य भी आ गया है। सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम कैबिनेट की बैठक में 2 दर्जन से भी ज्यादा कल्याणकारी और लोक लुभावन योजनाओं पर मुहर लगाई गई।

राजधानी रांची में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। राज्य में अब तक 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त है। अब सरकार 21 से 50 वर्ष उम्र तक की गरीब एवं जरुरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देगी।

यह सहायता ‘मुख्यमंत्री माई-कुई (बहन-बेटी) स्वावलंबन योजना’ के तहत दी जाएगी और इस पर सरकार के खजाने से प्रतिवर्ष 5 हजार 500 करोड़ रुपए का भार सरकार पर आएगा।

पीएचडी करने वालों को 25 हजार तो शहीदों को 60 लाख

राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपए की सहायता देगी। वहीं झारखंड में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब सरकार 60 लाख रुपए की सहायता देगी। मुठभेड़ के दौरान जख्मी होने पर उनके इलाज और एयर एंबुलेंस का खर्च सरकार उठाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment