चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक निलंबित, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था VIDEO, जानें पूरा मामला

On: Tuesday, August 12, 2025 4:01 PM
चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचे नशे में धुत हेडमास्टर जी, पूछने पर बोले – डॉक्टर ने हर दिन थोड़ी-थोड़ी शराब पीने के लिए कहा… देखें VIDEO
ad

Drunk Teacher Suspended: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रूपपुर प्राइमरी स्कूल में शराब सेवन कर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने निलंबित कर दिया है।

बलरामपुर। Drunk Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ के एक प्रधान पाठक को शराब के नशे में बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल जाना भारी पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को निलंबित कर दिया है। यह मामला वाड्रफनगर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला रूपपुर का है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लिया है।

बता दें कि निलंबन अवधि में मनमोहन सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुसमी रहेगा। इस दौरान उन्हें नियम-53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

वायरल हुआ था वीडियो

घटना के वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मनमोहन सिंह नशे में धुत होकर केवल चड्डा पहनकर स्कूल परिसर में घूम रहे हैं। खुद उन्होंने कैमरे के सामने कबूल किया कि डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने “एक पाव शराब” पी थी और उसी हाल में स्कूल आ गए।

Read More: MLA driver beaten girl: Video: विधायक के ड्राइवर ने युवती को पकडक़र बांहों में भरा, मना किया तो जड़े 3-4 थप्पड़

नशे में धुत शिक्षक चड्डा पहनकर पहुंच गया था स्कूल

शिक्षक मनमोहन सिंह वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला रूपपुर में पदस्थ हैं और वो अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था। वहीं छात्र के परिजनों ने अक्सर शराब के नशे में स्कूल आने की शिकायत BEO से की थी, लेकिन इसके बावजूद मनमोहन सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now