दंतैल हाथी ने ग्रामीण को पहले सूंड से उठाकर पटका, फिर छाती पर पैर रखकर कुचल डाला

On: Friday, July 26, 2024 10:31 AM
ad

बलरामपुर/रायपुर . हाथी के उत्पात से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। धमनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर बस्ती में गुरुवार की रात को दंतैल नर हाथी ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को सूंड से पटक कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीण के साथ सो रहे चचेरा भाई को भी हाथी ने सूंड में लपेट लिया था, लेकिन परंतु किसी प्रकार उसने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची घायल ग्रामीण को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे ग्राम अनिरुद्धपुर के बीच बस्ती में घर के बाहर बाबूलाल सिंह पिता स्वर्गीय शिवचरण सिंह उम्र 64 वर्ष एवं उसका चचेरा भाई शिवनाथ सिंह पिता स्वर्गीय लखन सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान हाथी वहां आ धमका। पहले उसने शिवनाथ के छाती पर पैर रखा। इसके बाद सूंड से लपेटने का प्रयास किया। मौका देख कर शिवनाथ वहां से कूदकर घर के अंदर घुस गया, लेकिन बाबूलाल नहीं भाग पाया। हाथी उसे सूंड से लपेट कर करीब पांच मीटर दूर ले जाकर पटक कर पैर से उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की देर रात ही सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर रेंजर अजय वर्मा सहित वन अमला पहुंचा। मृतक के स्वजन को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment