TI transfer list: सरगुजा SP राजेश अग्रवाल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के 6 निरीक्षकों का जारी किया तबादला आदेश
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ 6 निरीक्षकों का तबादला (TI transfer list) आदेश जारी किया है। इनमें कोतवाली टीआई मनीष परिहार का नाम भी शामिल है। अब लखनपुर टीआई शशिकांत सिन्हा को कोतवाली का जिम्मा दिया गया है, जबकि मनीष परिहार को कोतवाली से हटाकर लखनपुर थाने का टीआई बनाया गया है।
इसी प्रकार निरीक्षक अजय कुमार खेस को रक्षित केंद्र से आजाक थाना प्रभारी अंबिकापुर, निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे को आजाक थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है। वहीं पूर्व से रहे प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
इसके अलावा (TI transfer list) निरीक्षक आरसी चंद्रा को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी सीतापुर, राजेश खलखो को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी दरिमा बनाया गया है।
TI transfer list: ये है निरीक्षकों की तबादला सूची







