Saturday, January 18, 2025

Tijan Bai : अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई की तबियत बिगड़ने के बीच बड़ा खुलासा, 9 महीने से नहीं मिला पेंशन, आर्थिक स्थिति खराब, इलाज को लेकर परिजनों ने जताई चिंता

Tijan Bai उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब है, जिसको लेकर अब परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।

दुर्ग। Tijan Bai अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्मश्री पद्मभूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर तीजन बाई का स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा है। इसी बीच एक हैरान करने वाली भी खबर सामने आई है कि पिछले 9 महीने से उन्हें पेंशन भी नहीं मिल रही है। Tijan Bai इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब है, जिसको लेकर अब परिजनों ने उनके इलाज को लेकर चिंता जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।

Tijan Bai के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट

तीजन बाई के परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से लगातार तीजन बाई के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही है, और पिछले दो दिनों से उनका बीपी भी बढा हुआ है। Tijan Bai उनका स्वास्थ्य खराब है, और पद्मश्री की जो पेंशन पांच हजार रुपए मिलती है, वह पिछले मार्च के महीने से नहीं मिला है। इतने महीने से पेंशन नहीं मिल पाने के कारण उनका इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। Tijan Bai पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, तो वहीं तीजन बाई की आर्थिक स्थिति भी खराब है। 

यह भी पढ़ें: Breaking news: अंबिकापुर कोर्ट के पीछे शिव मंदिर में आवारा तत्वों ने लगाई आग, मूर्तियां जलकर खाक, शहर वासियों में आक्रोश

आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी

परिजन बताते हैं कि उनका इलाज तीजन बाई की जमा पूंजी से कराया जा रहा है। Tijan Bai तीजन बाई के पेंशन के लिए अप्लाई किया गया था, रायपुर के संस्कृति विभाग में लेटर अब तक पहुंचा नहीं है। संस्कृति विभाग की ओर से कहा गया है कि एक बार और लेटर भेजा जाए, इसलिए परिजन एक बार फिर अब नोटरी कर लेटर डालने की तैयारी में है। पिछले 9 महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण तीजन बाई की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। Tijan Bai डॉक्टरों की टीम लगी हुई है लेकिन वह भी रेगुलर नहीं आते, कभी कबार ही आते हैं। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई की यह हालत दयनीय हो चुकी है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets