Wednesday, December 11, 2024

Trading froud : महासमुंद में ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर की करोड़ों की ठगी, चाचा भतीजा के खिलाफ FIR दर्ज 

Trading froud आरोपियों द्वारा महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी सहित जिले कई भोले भाले सरकारी नौकरी करने वालों से 420 करते हुए करोड़ों रूपए की ठगी कर ली गई है।

महासमुंदTrading froud जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भोरिंग निवासी यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू के खिलाफ तुमगांव पुलिस ने 420, 34 का मामला दर्ज कर किया है। Trading froud  महासमुंद के नयापारा निवासी शिव कुमार चेलक और उनके पुत्र धनंजय चेलक और उनके भाई से भोरिंग निवासी यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू ने ट्रेडिंग कम्पनी शेयर मार्केट में पैसा लगाने और अधिक लाभ लेने का लालच देखकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई। Trading froud आरोपियों द्वारा महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी सहित जिले कई भोले भाले सरकारी नौकरी करने वालों से 420 करते हुए करोड़ों रूपए की ठगी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें : Keshkaal ghat closed : रायपुर से जगदलपुर जाने नहीं ले पाएंगे केशकाल घाट का रास्ता, 15 दिन बंद रहेगा मार्ग, जानिए क्या है नया रूट, क्यों बंद किया गया घट

Trading froud ठगी का शिकार हुए लोग

Trading froud पिछले कई महीनों से ठगी का शिकार हुए लोग। यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू से राशि लौटने के लिए उनके घर के चक्कर काट रहे हैं। Trading froud लेकिन यादराम साहू और उनका भतीजा टुकेश साहू लगातार लोगों को गुमराह कर रहा था। Trading froud जिसकी शिकायत महासमुंद पुलिस अधीक्षक और महासमुंद कलेक्टर से पीड़ितों ने शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets