Wednesday, December 11, 2024

मड़वा संयंत्र के इकाई दो ने 100 दिन निरंतर विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

  • चार अगस्त को स्थापित हुआ नया कीर्तिमान, इससे पहले 91 दिन निरंतर संचालन का था रिकार्ड

जांजगीर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है। विद्युत संयंत्र के 500 मेगावाॅट की इकाई क्रमांक दो ने निरंतर 100 दिन तक निर्बाध विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इससे पहले इस इकाई ने वर्ष 2021 में 10 मार्च को 91 दिवस तक निरंतर विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया था।

अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 500-500 मेगावाॅट की आधुनिक दो विद्युत इकाइयां संचालित हैं। एबीवीटीपीएस के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने बताया कि विद्युत संयंत्र लगातार रिकार्ड कायम कर रहा है। इसके पहले इकाई क्रमांक एक ने 178 दिन तक लगातार सर्वाधिक लंबे अवधि तक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड भी बनाया है।

पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ा
यह भी उल्लेखनीय है कि विद्युत संयंत्र ने बीते 16 फरवरी 2024 को 44 दिन पहले ही 6429.74 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया था, जबकि विद्युत संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 7388.541 मिलियन यूनिट सर्वाधिक वार्षिक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है।

निदेशक ने कर्मचारियों को दिया श्रेय
कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने इस सफलता का श्रेय अपने अभियंताओं व कर्मचारियों की मेहनत को दिया है। श्री बंजारा कहते हैं कि इसी उत्साह एवं विश्वास के साथ पाॅवर कंपनी की प्रगति के लिए उनकी टीम निरंतर प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त व सतत प्रयास का ही नतीजा है कि विद्युत संयंत्र निर्बाध गति से निरंतर विद्युत उत्पादन कर रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets