Wednesday, December 11, 2024

Veer-Zaara re-release date: Shahrukh Khan और Preeti Zinta की फिल्म ‘वीर-जारा’ सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, जानिए कब 

Veer-Zaara re-release date: Shahrukh Khan शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ लगभग 20 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Bollywood Desk. Veer-Zaara re-release date: Shahrukh Khan और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह फिल्म 12 नवंबर, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 41.86 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।

यह भी पढ़ें : SECL MoU: ह्दय रोग से जूझ रहे मासूमों के लिए खुशखबरी, मिलेगी ‘धडक़न’, एसईसीएल और सत्य साईं अस्पताल में हुआ एमओयू

इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया है। लगभग 20 साल बाद शाहरुख Shahrukh Khan और प्रीति की फिल्म (Veer-Zaara re-release date) ‘वीर-जारा’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

यह भी पढ़ें : Astute criminal: दृश्यम मूवी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हत्या! लाश खोजने मैनपाट में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी खुदवा रहे जमीन

Veer-Zaara re-release date: Shahrukh Khan 13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

वीर-जारा 13 सितंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने लिखा, स्वर्ग में बनी जोड़ी वीर-जारा शुक्रवार Shahrukh Khan, 13 सितंबर को सिनेमाघरों में वापस आ रही है। इसे अपने नजदीकी सिनेपोलिस स्क्रीन पर देखें।

Veer-Zaara re-release date

फिल्म के दोबारा रिलीज Shahrukh Khan  होने की घोषणा से प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है। आगामी 13 सितंबर को रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ भी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets