Wednesday, December 11, 2024

Visfot करने को तैयार है रितेश देशमुख और फरदीन खान, OTT पर होगी रिलीज, 6 सितंबर रहेगा खास

Visfot काफी समय से फिल्म ‘विस्फोट’ चर्चा में है। ‘कांटे’ जैसी कई सफल फिल्में बना चुके निर्देशक संजय गुप्ता ने इस फिल्म को टी-सीरीज के साथ मिलकर बनाया है। फिल्म इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसमें अभिनेता फरदीन खान और रितेश देशमुख साथ दिखने वाले हैं।खबरें थीं कि ‘विस्फोट’ सीधे OTT पर रिलीज होगी, Visfot लेकिन यह कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, इसकी जानकारी नहीं मिली थी।अब खुद फिल्म के कलाकारों ने रिलीज का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper Train का ट्रायल जल्द, खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग, टिकट भी हैरान करेगा

Visfot 6 सितंबर को जियो सिनेमा पर आएगी फिल्म

बता दें कि यह Visfot एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिससे फरदीन और रितेश दोनों की पहली झलक सामने आ गई है। पोस्टर देख लग रहा है कि दोनों फिल्म में एक-दूसरे के आमने सामने होंगे।उनका धांसू लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है।रितेश ने पोस्टर साझा कर लिखा, Visfot विस्फोट 6 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।’उधर फरदीन लिखते हैं, 6 सितंबर को अपनी स्क्रीन पर सबसे बड़े विस्फोट के लिए तैयार हो जाइए।

यह भी पढ़ें : Cyclone Asna: आंध्र प्रदेश में भारी तबाही के बाद छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में अलर्ट

क्रिस्टल डिसूजा भी हैं फिल्म का हिस्सा

इस फिल्म में टीवी अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन Visfot के साथ फिल्म ‘चेहरे’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि फरदीन इस फिल्म से पर्दे पर अपनी वापसी करने वाले थे, लेकिन किसी न किसी वजह से रिलीज आगे टलती गई और संजय Visfot लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ उनकी कमबैक सीरीज बनी। इसके बाद फरदीन को अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ देखा गया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets