Weather Alert: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार हो रही बारिश और तेज आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बलरामपुर. Weather Alert: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार हो रही बारिश और तेज आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं खेत पानी से भर गए हैं तो कहीं पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर रहे हैं।
इसी बीच बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर भारी बारिश और तूफान के चलते पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग घंटों तक बाधित रहा।
आकाशीय बिजली की चपेट में आए मवेशी
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार 26 सितंबर की शाम विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बनापति की है। यहां तेज बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी-तूफान का दौर चल रहा था। इसी दौरान गांव के ही शिवकुमार पिता धनराज के तीन मवेशी बिजली की चपेट में आ गए। मवेशी घर के पास ही एक पेड़ के नीचे बंधे हुए थे, जहां अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। घटना इतनी तेज थी कि तीनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने से न सिर्फ मवेशियों की जान गई, बल्कि पास का एक बिजली का खंभा भी टूट गया। इसके साथ ही तार क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अचानक अंधेरा छा जाने से लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Weather Alert: सड़क पर गिरा पेड़, घंटों जाम में फंसे वाहन
इसी दिन जिले के रामानुजगंज क्षेत्र से भी एक बड़ी घटना की सूचना मिली। ग्राम लुरगी मोड़ के पास तेज आंधी-बारिश के कारण लिप्टस का एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। यह स्थान रामानुजगंज से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
ग्रामीणों और राहगीरों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। पेड़ को काटकर हटाने में घंटों का समय लगा। तब जाकर जाम में फंसे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन अलर्ट
लगातार बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग बारिश के समय खुले में जाने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज कर रहे हैं। वहीं बिजली के तार और खंभे क्षतिग्रस्त होने से विद्युत विभाग की टीमें भी मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं।






