Murder Case: पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करता था और अक्सर कहता था कि उसका किसी और पुरुष से अफेयर है। इस तरह के लगातार झगड़ों और तनाव के चलते महिला ने यह क्रूर कदम उठाया।
सूरजपुर। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक भयानक हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक महिला ने अपने ही पति को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद महिला ने रोने-धोने का नाटक किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि यह कोई हादसा है। पुलिस ने डेढ़ महीने की गहन जांच के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी मूर्ति बाई और पति सुपारी लाल के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति उस पर शक करता था और अक्सर कहता था कि उसका किसी और पुरुष से अफेयर है। इस तरह के लगातार झगड़ों और तनाव के चलते महिला ने यह क्रूर कदम उठाया।
वारदात को ऐसे दिया अंजाम
थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि सुपारी लाल SECL की कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करते थे। 6 अगस्त की सुबह वे घर में खाना खाकर खाट पर सो रहे थे, तभी अचानक उनकी खाट में आग लग गई। जलती खाट से निकलकर वह चीखते हुए बाहर भागे। पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुँचाया। 85 प्रतिशत शरीर जलने के कारण उन्हें पहले अंबिकापुर और फिर रायपुर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
रोने का नाटक करने लगी महिला
शुरुआत में महिला ने इस घटना को केवल एक हादसा बताया और आग लगने के बाद रोने का नाटक किया। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि पति पेट्रोल से जलाए गए थे। इसके बाद फोरेंसिक टीम द्वारा घर में किए गए जांच में भी पेट्रोल के स्पष्ट सबूत मिले।
कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि झगड़ों और मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।






