Saturday, January 25, 2025

Wife killed husband : पत्नी ने की पति की हत्या, हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट, नशे को लेकर हुआ था विवाद

Wife killed husband आए दिन पति और पत्नी के बीच में पैसों को लेकर आपसी विवाद हुआ करता था, मृतक के दो छोटे बच्चे हैं।

दुर्ग। Wife killed husband जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब को लेकर पति और पत्नी के बीच में जमकर विवाद हुआ, तो पत्नी ने पति की हत्या कर दी। मृतक पति का नाम गजेंद्र साहू बताया जा रहा है, जो कि पेशे से ट्रक चालक है। Wife killed husband आए दिन पति और पत्नी के बीच में पैसों को लेकर आपसी विवाद हुआ करता था, मृतक के दो छोटे बच्चे हैं।

Wife killed husband रोजाना होता था विवाद

Wife killed husband भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रोज की तरह पति गजेंद्र कुमार शराब पीकर घर पहुंचा था। जिसके बाद पति और पत्नी में जमकर विवाद हुआ, गाली गलौच के बाद मामला हाथा पाई तक पहुंचा तो पत्नी ने पास पड़े हतोड़े से मारकर पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी का नाम नीमा साहू है।

यह भी पढ़ें : Elephant eat potas: शिकारियों ने बिछाया जाल, इसमें रखा पोटास बम हाथी के बच्चे ने निगला, झुंड ने तिरस्कार कर दिया, अब अकेले ही रहना होगा, हालात नाजुक, क्योंकि…

Wife killed husband दोनों के बीच लगभग 7 साल पहले विवाह हुआ था। घटना की जानकारी लगते ही आस पड़ोस को लोगों ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी। फिलहाल निवाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, तो वहीं विवेचना की जा रही है। Wife killed husband आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets