Saturday, January 25, 2025

कार का दरवाजा खुलते ही पिता की बाइक से सड़क पर गिर गई 14 वर्षीय बेटी, कुचलकर मौत, भाई की हालत भी नाजुक

0 पिता और ममेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील जा रही किशोरी की कार से कुचलकर हुई मौत, गंभीर रूप से घायल भाई को किया गया रेफर

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र में कार से कुचलकर एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी अपने पिता और ममेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर तहसील जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर खड़े कार सवार ने दरवाजा खोल दिया, जिससे तीनों कार से टकरा गए। कार से टकराते ही किशोरी सड़क पर जा गिरी, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही दूसरी कार ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में ममेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र के ग्राम कुसमुसी निवासी नंदलाल पैकरा सोमवार की दोपहर अपने 14 वर्षीय पुत्री ज्योति पर और 14 वर्षीय भांजे आशीष को लेकर तहसील में जाति प्रमाण पत्र बनवाने जा रहा था।

बाइक पर सवार थे। वे भैयाथान-सूरजपुर मार्ग पर ग्राम समोली के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर खड़े एक कार सवार ने गेट खोल दिया। इससे बाइक सहित तीनों कार से टकरा गए। बाइक के टकराते ही तीनों सड़क पर जा गिरे।

इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य कार ने ज्योति को कुचल दिया,इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

जिसको सूरजपुर अस्पताल में भर्ती कराया क्या यहां उसकी हालत नाजुक बधाई जा रही है वह सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज्योति का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने अज्ञात कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, जिससे कुचलकर किशोरी की मौत हुई थी।

sankalp

Related articles

किसान ने सीने पर गुदवाया CM साय का चेहरा, कहा – मैं उनके इस अंदाज़ का कायल..

Cm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू बनवाया है। रामलखन...
Shubham
Mishra Sweets