नाबालिग ने एकतरफा प्यार में नाबालिग बालिका को जिंदा जलाया, पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया

On: Monday, July 1, 2024 12:57 PM
Gurugram crime, one-sided love, minor girl burnt alive
ad

गुरुग्राम। युवाओं को क्या हो गया है.. भविष्य बनाने की उम्र में प्यार का चक्कर और जीवन बर्बाद.. जी हां.. वर्तमान में यही खबरें अधिक चल रही हैं। इस बार फिर आपको एक मामला बता रहे हैं जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गुरुग्राम से चले समाचार के अनुसार एक तरफा प्यार में सनसनीखेज वारदात हुआ है।

एक नाबालिग लड़की को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच जिंदा जला दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में ये बात सामने आई कि सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 107 स्थित सिग्नेचर ग्लोबल सोसायटी के भीतर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

सनसनीखेज वारदात के अनुसार सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे हुई इस घटना में समिति की a8 की पहली मंजिल के 104 नंबर फ्लैट के भीतर लड़की जली हुई हालत में मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है।

यहां आश्चर्य की बात ये है कि जानकारी मिल रही है कि एक तरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम देने वाला युवक भी नाबालिग है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपी होना बताए जा रहे नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है। नाबालिग लड़के के दो दोस्तों को भी पुलिस ने छापेमारी करते हुए हिरासत में लिया था, लेकिन दोस्तों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment