बिलासपुर हादसे के बाद अब कोरिया में दर्दनाक दुर्घटना: नदी में गिरी सवारियों से भरी ऑटो, 2 महिलाओं की मौत, 14 घायल

On: Wednesday, November 5, 2025 5:15 PM
Accident
ad

Huge Road Accident: कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद का है, जहां सोमवार की देर रात सवारियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई…

कोरिया। Big Incident: छत्तीसगढ़ में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बिलासपुर के लालखदान रेल हादसे के दर्द को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि एक और बड़ी दुर्घटना ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।

ताजा मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद का है, जहां सोमवार की देर रात सवारियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 महिलाएं घायल बताई जा रही हैं। सभी घायलों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

ऊंचाई से नदी में गिरी ऑटो

मिली जानकारी के अनुसार, झरनापारा के पंडोपारा से लौट रही महिलाएं सोमवार रात करीब 10 बजे ऑटो में सवार होकर अपने गांव लौट रही थीं। इसी दौरान छिंदिया के आश्रित ग्राम नकटापारा के पास पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित हो गई और काफी ऊंचाई से नीचे नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और महिलाओं को किसी तरह बाहर निकाला।

एक महिला की मौके पर मौत, दूसरी ने रास्ते में तोड़ा दम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में कुल 16 महिलाएं सवार थीं। हादसे के बाद एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य महिला को अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को तत्काल बैकुंठपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों की हालत चिंताजनक है।

Read More: Rape in Surajpur: 5 साल की बच्ची से रेप… रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग, मासूम को खून से लथपथ देख उड़े होश

क्षमता से अधिक सवारियां बनीं हादसे की वजह

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, ऑटो में उसकी निर्धारित क्षमता से कहीं ज्यादा महिलाएं बैठी हुई थीं। ऑटो चालक ने भीड़भाड़ के बावजूद वाहन को तेज रफ्तार में चलाया, जिससे वह नकटापारा के मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन नदी में जा गिरा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर चालक सावधानी बरतता, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।

राहत और बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण और पुलिस

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बैकुंठपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है। हादसे की जांच की जा रही है।

बिलासपुर रेल हादसे के बाद फिर मातम

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ही मंगलवार को हुए लालखदान रेल हादसे ने प्रदेश को पहले ही गमगीन कर दिया है। उस भीषण ट्रेन दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बिलासपुर के लोग अभी उस दर्दनाक घटना से उबर भी नहीं पाए थे कि कोरिया जिले का यह हादसा फिर से प्रदेश को शोक में डूबो गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now