सूरजपुर में चमत्कार! शव दफनाने के बाद लौट आया ‘मृत बेटा’, बोला- मैं तो जिंदा हूं, मैं कहां मरा हूं…. गांव में मचा हड़कंप

On: Wednesday, November 5, 2025 5:40 PM
ad

Ajab Gajab News: युवक को मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार किया गया, घर वालों ने उसके लिए तेरहवीं (तीजनहावन) का कार्यक्रम भी पूरा कर लिया। लेकिन जब उसी युवक ने अचानक जिंदा घर लौटकर दस्तक दी, तो परिवार और गांव के लोगों के होश उड़ गए।

सूरजपुर। Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक युवक का अंतिम संस्कार करने के बाद वह जिंदा घर लौट आया। परिजनों ने न सिर्फ उसका अंतिम संस्कार किया, बल्कि तीजनहावन (तेरहवीं संस्कार) तक कर लिया था। लेकिन जब मरा हुआ बेटा 4 नवंबर को अचानक जिंदा लौट आया, तो गांव में मानो चमत्कार जैसा माहौल बन गया। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानें।

कुएं में मिला था युवक का शव

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव का है। घटना की शुरुआत बीते शनिवार से हुई, जब मानपुर इलाके में एक कुएं से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास के इलाकों में शव की पहचान के लिए सूचना भेजी। इस बीच, चंदरपुर गांव निवासी पुरषोत्तम नामक युवक दो दिनों से लापता था।

परिवार को जब पुलिस की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। शव को देखकर उन्होंने दावा किया कि वह उनका बेटा पुरषोत्तम ही है। शव की हालत खराब थी, लेकिन कपड़े और शारीरिक बनावट देखकर परिवार ने उसकी पहचान कर ली। इसके बाद उन्होंने शव को गांव लाकर विधि-विधान से दफनाया।

पूरे रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

गांव में मातम पसरा था। परिवार, रिश्तेदार और ग्रामीण सभी शोक में डूबे हुए थे। मृतक समझे गए युवक का तीजनहावन कार्यक्रम भी कर लिया गया। गांव में कई दिनों तक गम का माहौल रहा, लेकिन 4 नवंबर को वह युवक अचानक घर लौट आया। जैसे ही परिजनों ने उसे देखा, उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। जो बेटा दो दिन पहले मृत मान लिया गया था, वह जिंदा उनके सामने खड़ा था।

Read More:Rape in Surajpur: 5 साल की बच्ची से रेप… रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग, मासूम को खून से लथपथ देख उड़े होश

युवक ने कहा- “मैं तो जिंदा हूं, मैं कहां मरा हूं?”

युवक ने कहा- “मैं तो जिंदा हूं, मैं कहां मरा हूं?” यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। जिस बेटे का क्रियाकर्म किया जा चुका था, वह उनके सामने खड़ा था। घर में मातम का माहौल अचानक खुशी में बदल गया। बताया जा रहा है कि जब घर में तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था, तभी रिश्तेदारों में से किसी ने बताया कि पुरषोत्तम तो जिंदा है और उनके घर पहुंचा है। पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि सचमुच उनका बेटा सकुशल उनके सामने खड़ा है।

यह खबर आग की तरह पूरे गांव और आसपास के इलाकों में फैल गई। लोग बड़ी संख्या में युवक को देखने के लिए घर के बाहर जुटने लगे। हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर वह इतने दिनों तक कहां था और कैसे लौट आया।

अब पुलिस के लिए रहस्य बना कुएं में मिला शव

जहां यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं अब पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। कुएं में मिला शव आखिर किसका था? पुलिस ने बताया कि शव की पहचान पुरषोत्तम के रूप में की गई थी, लेकिन अब उसके जिंदा लौट आने के बाद मामला पूरी तरह बदल गया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने शव की शिनाख्ती के लिए जो रिकॉर्ड और साक्ष्य जुटाए थे, उनमें मृतक के कपड़े, जूते और अन्य सामान अब भी सुरक्षित हैं।

कब्र से निकालकर फिर होगी जांच

पुलिस ने यह भी बताया कि यदि परिवार चाहे तो कब्र से शव को निकालकर उसकी डीएनए जांच की जा सकती है। इससे पता चल सकेगा कि कुएं में मिला शव किसका था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now