Monday, December 9, 2024

Video: नकली चेन देकर ज्वेलर्स से 1.50 लाख का ले गए थे सोने का हार, पुलिस ने बिहार से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 शहर के जगदम्बा आभूषण भंडार में 10 दिन पूर्व 2 अज्ञात युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हो गई थी ठगों की तस्वीर

अंबिकापुर। अंबिकापुर के सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार से 10 दिन पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति नकली सोने की चेन देकर डेढ़ लाख रुपए का हार ले गए थे।जब दुकान संचालक ने सोने की चीन की जांच की तो हार नकली निकला। इसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर बिहार के शाहपुर से 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शहर के मायापुर पंचदेव मंदिर के पास निवासी राज सोनी की सदर रोड में जगदंबा आभूषण भंडार नामक ज्वेलरी की दुकान है। 20 जून को उसके पास 2 व्यक्ति आए और 1 लाख 48 हजार रुपए की सोने का हार पसंद किया।

उनमें से राजेश नामक एक व्यक्ति ने अपने गले से सोने की चेन निकाली और दुकान संचालक को देकर इसे तौलने कहा। दुकान संचालक ने चेन के ऊपर हॉलमार्क देखा तो उसने उसे असली समझ लिया और तौल किया।

दुकानदार ने चेन की कीमत 1 लाख 46 हजार रुपए बताई। इसके बाद अंतर की राशि पटाकर दोनों सोने का हार लेकर वहां से चले गए। दुकानदार ने 5 दिन बाद युवकों द्वारा दिए गए चेन की जांच की तो वह नकली निकली।

इसके बाद उसने 26 जून को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बिहार के शाहपुर से दबोचे गए 3 ठग

पुलिस ने आभूषण दुकान एवं आस पास का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनीकी जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस टीम को भोजपुर बिहार रवाना किया गया था।

पुलिस ने वहां राजेश कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी सोनकी वार्ड नं. 12 थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी प्रदीप कुमार गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी मनाही रोड थाना शाहपुर व अभिलेष सिंह उम्र 36 वर्ष की कार क्रमांक बीआर 01 एचएल 7480 से अम्बिकापुर आकर जगदम्बा आभूषण भण्डार से सोने के हार की ठगी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फ्रॉक्स कार एवं ठगी किया गया सोने का हार वजन 17.860 ग्राम कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को तीनों को अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में ये पुलिस कर्मी रहे सक्रिय

कार्रवाई में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक मनीष सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, अनिल राजवाड़े, लालभुवन सिंह और शिव राजवाड़े शामिल रहे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets