Wednesday, December 11, 2024

3 died in scorpio accident: Video: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर: स्कूटी सवार पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 4 का जारी है इलाज

3 died in scorpio accident:अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी में बुधवार की देर शाम स्कूटी व बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए घर में घुस गई थी स्कॉर्पियो, युवक की मौके पर ही हो गई थी मौत, पति-पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम

अंबिकापुर। अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ग्राम कंठी में कहर बरपाया था। उसने स्कूटी सवार बुजुर्ग पति-पत्नी समेत 7 लोगों को चपेट में ले लिया था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत (3 died in scorpio accident) हो गई थी, जबकि दंपती समेत 6 लोग घायल हो गए थे। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी थी। इधर गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 ईई- 7300 बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे दरिमा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी बीच अंबिकापुर से लगे ग्राम कंठी में उसने शहर से लौट रहे स्कूटी सवार ग्राम कंठी निवासी विजय वर्मा 71 वर्ष व उनकी पत्नी मीरा वर्मा 65 वर्ष, बाइक सवार ग्राम करजी निवासी युवक रमेश प्रजापति पिता स्व. भरत प्रजापति 35 वर्ष के अलावा 4 अन्य लोगों को टक्कर मार दी।

3 died in scorpio accident
Scorpio me bhid ne laga di aag

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सडक़ पर इधर-उधर जा गिरे। वहीं स्कॉर्पियो बाइक सवार रमेश प्रजापति को घसीटते हुए घर की दीवार से टकरा दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी समेत अन्य 6 घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह बुजुर्ग दंपती की भी मौत हो गई।

Also Read: Rats robbery In Bank : बैंक लूटने पहुंचा चूहों का गैंग, लॉकर रूम का सेंसर एक्टिव होते ही बज उठा अलार्म, तुरंत पहुंच गई भारी पुलिस बल

स्कॉर्पियो में लगा दी थी आग

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। उनमें घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा गया। इसी बीच भीड़ ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी। आग से पल भर में ही स्कॉर्पियो जल कर खाक (3 died in scorpio accident) हो गई। सूचना मिलते ही दरिमा थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया था।

3 died in scorpio accident
People on the spot

3 died in scorpio accident: घायलों का इलाज जारी

इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अन्य 4 घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पीएम पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दरिमा पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets