Wednesday, December 11, 2024

Rats robbery In Bank : गरियाबंद में बैंक लूटने पहुंचा चूहों का गैंग, लॉकर रूम का सेंसर एक्टिव होते ही बज उठा अलार्म, तुरंत पहुंच गई भारी पुलिस बल

रायपुर। Rats robbery In Bank गरियाबंद में इन दिनों कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। गरियाबंद के पंजाब नेशनल में एक बैंक में अलार्म देर रात बज गया। जिससे लोगों में घबराहट हुई कि आखिर बैंक के अंदर ऐसा क्या हुआ? अलार्म बजने के बाद पुलिस कर्मियों का एक पेट्रोलिंग टीम बैंक के सामने आ गया। बैंक की तलाशी ली गई और पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जैसा लोग सोच रहे थे। Rats robbery In Bank बैंक के अंदर कुछ भी गलत नहीं पाया गया। बैंक के कर्मचारियों को फिर संदेह हुआ कि चूहों ने परिसर में लगे सेंसर संग छेड़ाछाड़ किया होगा और अलार्म बजा दिया होगा।

यह भी पढ़ें : Khabarnavis Exclusive : विश्व मधुमेह दिवस आज, जल्द ही टैबलेट फार्म में ले सकेंगे डायबिटीज की इंसुलिन, IIT Bhilai की रिसर्च

Rats robbery In Bank इस तरह बज उठा अलार्म

Rats robbery In Bank घटना की सूचना पंजाब नेशनला बैंक द्वारा प्रायोजित बैंक- गरियाबंद शाखा में दी गई। आपको बता दें कि बीती रात करीब 11.30 बजे बैंक का चोरी अलार्म बज गया । पास के पुलिस स्टेशन में पुलिस तुरंत कार्रवाई में आ गई और एक बल बैंक पहुंच गया। आज से ठीक तीन दो साल पहले भी इसी बैंक के पिछले हिस्से से सेंध मारने की नकाम कोशिश की गई थी Rats robbery In Bank पर वही पुलिस के मौके पर तत्काल आ जाने से चोर सब्बल छोड़ भाग कर खेत से भागते हुए फ़रार हो गया था।

यह भी पढ़ें : CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी बोलीं- 34 वर्षीय युवा नेता के खिलाफ सीएम को

बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड

Rats robbery In Bank बैंक मैनेजर ने कहा कि करीब 11.30 बजे अलार्म बज गया। जिसकी जानकारी मुझे पुलिस विभाग के द्वारा दी गई और पुलिस फोर्स एक बार में यहां पहुंच गई। कभी-कभी चूहे मोशन सेंसर को सक्रिय कर देते हैं और अलार्म बज जाता है. पुलिस और बैंक स्टाफ ने परिसर की जांच की है। सब ठीक है। बैंक में कोई समस्या नहीं है। Rats robbery In Bank वही पुलिस विभाग के द्वारा बैंक मैनेजर को समझाइश दी गई को वो गार्ड जरूर रखें। बैंक में गार्ड की व्यवस्था जरूर रखें।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets