Death threats against journalists: सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम चार पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है।
रायगढ़। Death threats against journalists: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर चार पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी है। युवक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में युवक की धमकी- “ये चारों जिंदा नहीं रहेंगे”
वायरल वीडियो में पिंटू सिंह नामक युवक कैमरे के सामने बेहद आक्रोश में दिखाई दे रहा है। वह कहता है कि रायगढ़ के कुछ पत्रकार “गरीब जनता और छोटे व्यापारियों को बदनाम कर रहे हैं।” उसका आरोप है कि कुछ पत्रकार मोबाइल और कैमरा लेकर छोटे व्यवसायियों के पास जाते हैं, उनसे पैसों की मांग करते हैं, और न देने पर उनके खिलाफ झूठी खबरें चलाते हैं या टैक्स और नोटिस की धमकी देते हैं। वीडियो में पिंटू सिंह ने पत्रकार अमित पांडे, प्रभात तिवारी, राजा खान और एक अन्य व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया में इनकी लिखी-पढ़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो ये चारों जिंदा नहीं रहेंगे… या फिर मैं नहीं रहूंगा।”
उसने आगे कहा कि वह रायगढ़ की जनता से अपील कर रहा है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उसके इस बयान के बाद स्थानीय व्यापारियों और पत्रकारों में भय और असुरक्षा का माहौल फैल गया है।
Death threats against journalists: देखें Video
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार क्या कदम उठाती है?
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे पत्रकारों पर हमलों से यह साफ है कि राज्य में प्रेस की स्वतंत्रता और सुरक्षा दोनों खतरे में हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस धमकी के वीडियो पर क्या कार्रवाई करती है और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार क्या कदम उठाती है।
पत्रकारों पर लगातार हमले, राज्य में डर का माहौल
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से पत्रकारों पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। बस्तर में पत्रकार की हत्या की घटना ने पहले ही पूरे राज्य को झकझोर दिया था। इसके बाद अब रायगढ़ की यह धमकी घटना राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। राज्य के कई जिलों से पत्रकारों को धमकियां मिलने, झूठे मामलों में फंसाने या उन पर शारीरिक हमले की खबरें लगातार आती रही हैं। इसी बीच इस वीडियो ने एक बार फिर लोगों को दशहत में डाल दिया है।






