Crime News: गुपचुप नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है, लेकिन कई बार यही दीवानगी हदें पार कर जाती है। हाल ही में गुजरात के वडोदरा में सूरसागर झील के पास एक महिला ने 20 रुपए में 6 की जगह 4 पानीपुरी मिलने पर सड़क पर धरना दे दिया था। अब इसी तरह का एक चौंकाने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है।
दुर्ग। Crime News: गुपचुप (पानीपुरी) को लेकर लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन कई बार यह दीवानगी हिंसा में भी बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है, जहां पापड़ी देने में मामूली देरी पर दो बदमाशों ने गुपचुप बेचने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा चौक के गेट नंबर 2 के पास की है। यहां अनिल वर्मा (25 वर्ष), निवासी गौली पारा कांग्रेस भवन के पीछे, रात करीब 10.30 बजे अपना गुपचुप ठेला लगाकर ग्राहकों को सेवा दे रहा था। तभी दो युवक पहुंचे और पापड़ी मांगी। अनिल ने बताया कि वह अन्य ग्राहकों को गुपचुप खिला रहा है, इसलिए 5 मिनट बाद देगा। यह सुनकर एक युवक नाराज हो गया और गुस्से में अपने पास रखे चाकू से अनिल की छाती पर वार कर दिया।
हमले के बाद फरार हुए आरोपी
हमले में घायल अनिल जमीन पर गिर पड़ा। उसी समय उसका दामाद दीपक वर्मा उसे उठाने पहुंचा, लेकिन दूसरे बदमाश ने उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अनिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस टीम रात में ही अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज किया। पुलिस ने अनिल वर्मा के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गुजरात में महिला ने दिया था धरना
हाल ही में गुजरात के वडोदरा में भी एक महिला ने 20 रुपए में 6 की जगह 4 पानीपुरी मिलने पर सड़क पर धरना दे दिया था। गुपचुप (पानीपुरी) को लेकर देशभर में लोगों की दीवानगी इस कदर है कि अब यह कई बार विवाद और हिंसा का कारण बन रही है।






