Naxalites Encounter: अबूझमाड़ में डीआरजी जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है। अब तक 25 नक्सली मारे जानें की खबर सामने आई है.. और संख्या बढ़ सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ के इलाके में सुबह से फायरिंग हो रही है।
Naxalites Encounter: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। नारायणपुर जिले से जुड़ी इस वक्त की एक खबर सामने आई है। (CG Naxal Encounter) जहां अबूझमाड़ क्षेत्र में बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग चल रही है, जिसमें लगभग 25 नक्सलियों के ढेर होने की खबर सामने आई है। वहीं नक्सलियों के बड़े कमांडरों को भी जवानों ने चारों तरफ घर लिया है।
Naxalites Encounter: भारी मात्रा में हथियार बरामद
जानकारी के मुताबिक नक्सली लीडर रुपेश और विकल्प भी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं। इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और उत्तर बस्तर कांकेर डीआरजी टीम शामिल हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मुठभेड़ वाली जगह से AK-47, इंसास राइफल (CG Naxal Encounter) और अन्य स्वचालित हथियारों के बरामद होने की भी खबर है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सली संगठन के लड़ाकू दस्ते (कट्टर लड़ाके) से जुड़े हो सकते हैं।
जवानों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया
Naxalites Encounter: बता दें कि छ्त्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट 21 दिनों तक चला, जिसमें 31 नक्सलियों को ढेर कर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की।
कर्रेगुट्टा को नक्सल मुक्त बनाने के लिए 21 अप्रैल से 11 मई तक नक्सल विरोध अभियान चलाया गया। (CG Naxal Encounter) इस दौरान जवानों ने 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को नष्ट किया। 450 IED रिकवर किए गए। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नक्सलियों के खिलाफ महा अभियान में कोबरा, डीआरजी के 18 जवान घायल हुए।