रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग क्रमांक 2 के GST जॉइंट कमिश्नर दीपक गिरी को सस्पेंड कर दिया गया है। GST जॉइंट कमिश्नर के खिलाफ एक व्यवसायी से अभद्र व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, रिश्वत मांगने जैसी शिकायत पर नवा रायपुर GST कमिश्नर ने निलंबन आदेश जारी किया है ।
राज्य कर आयुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार GST जॉइंट कमिश्नर गिरी को नया रायपुर कार्यालय में अटैच किया गया है। निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है




