Monday, December 9, 2024

अजय देवगन, अक्षय और शाहरूख खान पर भडक़े शक्तिमान, कहा, इन लोगों को पकड़ो और खूब मारो


Bollywood Desk. शक्तिमान और महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन के पान मसाला के विज्ञापन पर भी उन्होंने रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्टर्स से अपील की है कि वो इस तरह की चीजों को प्रमोट न करें जिससे लोगों का नुकसान हो सकता है।

अक्षय को दी थी सीख

एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, अगर आप मुझसे पूछेंगे, मैं कहूंगा कि इनको पकड़ के मारना चाहिए। मैंने उन्हें ये कहा भी है। बल्कि मैंने अक्षय कुमार को डांट भी था। वो सेहत का ध्यान रखने वाले इंसान हैं और वो कहते हैं आदाब। अजय देवगन कहते हैं आदाब और अब शाहरुख खान भी उसी रास्ते पर जा रहे हैं।

बोले, हमने यह कभी नहीं किया

इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर उन्हें (मुकेश खन्ना को) इस तरह के विज्ञापन दिए जाते तो वो क्या करते? इसपर मुकेश ने कहा, मैंने अपने जीवन में इस तरह की चीजें जैसे सिगरेट या पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया। हां, मोटा पैसा ऑफर होता है। ऑफर थे, लेकिन ये चीजें गलत हैं और मैं इन्हें प्रमोट नहीं कर सकता। और मैं इन बड़े स्टार्स से भी विनती करता हूं, सर लोग आपका आदर करते हैं, आपकी नकल करते हैं, कृपया ऐसा न करें। आपने अपना इतना बड़ा नाम कमाया है, लोग कहेंगे, ‘अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो हम भी कर सकते हैं।”

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets