Crime News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पांच नाबालिग एक ही एक्टिवा में सवार होकर शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते नजर आ रहे हैं।
बिलासपुर। Crime News: सोशल मीडिया के दौर में रील बनाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। छत्तीसगढ़ के युवाओं में इन दिनों यह रुझान इस कदर बढ़ गया है कि वे खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे। कई बार यह शौक जानलेवा साबित होता है, फिर भी लापरवाही का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच बिलासपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था और नाबालिगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पांच नाबालिग एक ही एक्टिवा में सवार होकर शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, इस दौरान वे फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के गाने की धुन पर रील बनाते दिखाई देते हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सभी किशोर न केवल ओवरलोड एक्टिवा पर बैठे हैं, बल्कि बिना हेलमेट और ट्रैफिक नियमों की परवाह किए सड़क पर खुलेआम स्टंटबाजी कर रहे हैं।
देखें वीडियो
जांच में जुटी पुलिस
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन नाबालिगों ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी। आम नागरिकों का कहना है कि शहर में जगह-जगह पुलिस चौकियां और ट्रैफिक कर्मी तैनात हैं, फिर भी इस तरह के नियम उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।
फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की लोकेशन और संबंधित नाबालिगों की पहचान की जा रही है। उनके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।






