Policemen suspended: Video: जिलाबदर के आरोपी अंश पंडित को जेल परिसर में मोबाइल उपलब्ध कराने वाले 3 आरक्षक सस्पेंड, ये वीडियो हुआ था वायरल

On: Monday, October 27, 2025 5:00 PM
ad

Policemen suspended: सरगुजा SSP राजेश अग्रवाल ने की कार्रवाई, तीनों आरक्षकों के इस कृत्य को कर्तव्य के प्रति मानी गई घोर लापरवाही

अंबिकापुर। ASI के घर घुसकर उसके पुत्र से मारपीट के मामले में जिलाबदर के आरोपी अंश पंडित समेत अन्य को गिरफ्तार किया गया था। 23 अक्टूबर को 3 आरक्षकों द्वारा उसे न्यायालय में पेश करने के बाद सेंट्रल जेल ले जाया गया था। इस दौरान आरोपी अंश पंडित जेल कैंपस में मोबाइल पर खुलेआम बातचीत (Policemen suspended) करता दिखा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से नहीं रोका। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए SP राजेश अग्रवाल ने तीनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि शहर के जरहागढ़ निवासी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित पिता अशोक तिवारी उर्फ बाबा पंडित जिलाबदर का आरोपी है। दिवाली के आसपास की आधी रात (Policemen suspended) उसने अपने पिता, मां और अन्य साथियों के साथ कोतवाली में पदस्थ ASI राकेश मिश्रा के घर घुसकर उसके पुत्र समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की थी।

मारपीट में उसे भी छोटे आईं थी। बताया जा रहा है कि उसने खुद को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा लिया था। 23 अक्टूबर को पुलिस ने उसे अस्पताल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, यहां से उसे जेल (Policemen suspended)भेज दिया गया था।

Also Read: मुकद्दर का सिकंदर’ गाने पर बनी रील वायरल, 5 नाबालिग एक्टिवा पर सवार होकर कर रहे थे खतरनाक स्टंट, फिर…

Policemen suspended: जेल कैंपस में मोबाइल पर बात करते वीडियो हुआ वायरल

न्यायलय और जेल के जाने कोतवाली में पदस्थ 3 आरक्षकों परवेज फिरदौसी, डाक्टर सिंह सिदार और सुशील खेस की ड्यूटी लगाई गई थी। 23 अक्टूबर की शाम कोर्ट से जेल (Policemen suspended) दाखिल करने के दौरान जेल कैंपस में आरक्षकों द्वारा अंश पंडित को मोबाइल उपलब्ध कराया गया। इस दौरान अंश पंडित खुलेआम मोबाइल पर बात करता रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

SSP ने किया सस्पेंड

अंश पंडित का मोबाइल पर बात करते वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। IG तक मामला पहुंच गया। इसके बाद जांच पश्चात SSP राजेश अग्रवाल ने तीनों आरक्षकों को कर्तव्य में घोर लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया।

निलंबन आदेश (Policemen suspended) में लिखा गया कि तीनों आरक्षकों ने बात करते देखने के बाद भी न तो उसे रोक गया और न ही मोबाइल छीना गया। एक आरक्षक की निलंबन की कार्रवाई पहले की गई थी, जबकि 2 आरक्षकों को आज सस्पेंड किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now