जंगल में महिला का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी, शरीर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

On: Sunday, October 26, 2025 3:54 PM
ad

Crime News: लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोनवाही जंगल में रविवार को एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सूरजपुर। CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोनवाही जंगल में रविवार को एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने जैसे ही महिला का शव देखा, तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार, मृतका शनिवार सुबह घर से सब्जी बेचने के लिए अंबिकापुर गई थी, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह ग्रामीणों ने सोनवाही जंगल के अंदर महिला का शव देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही लटोरी पुलिस चौकी का दल घटनास्थल पर पहुंचा और मौके का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई हो सकती है। शव के पास से महिला का कुछ सामान भी बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हो पाई।

Read More: दर्दनाक हादसा: पटाखे से जला मासूम बच्चे का चेहरा और हाथ, इलाज के लिए पिता ने लगाई मदद की गुहार, देखें Video

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं- हत्या, लूटपाट या किसी अन्य कारण से मौत हुई, यह स्पष्ट होने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल के उस हिस्से में पहले भी असामाजिक तत्वों की आवाजाही देखी गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now