ASI-constable beaten by villagers: पुलिस चौकी के ठीक सामने एक एएसआई और एक आरक्षक को स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में बुरी तरह पीटा।
बलरामपुर। ASI-constable was beaten up: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस चौकी के ठीक सामने एक एएसआई और एक आरक्षक को स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में बुरी तरह पीटा। यह घटना बलंगी चौकी क्षेत्र की है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में लड़खड़ा रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग उन पर टूट पड़े और पुलिस चौकी के सामने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के समय कुछ ग्रामीणों ने पूरी मारपीट को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह पूरी घटना भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई। स्थानीय दबंगों ने शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों को खदेड़-खदेड़कर पीटा।
जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना 21 अक्टूबर की रात की है। बलंगी चौकी के सामने संचालित एक ठेले के पास एक ग्रामीण ने नशे में धुत आरक्षक सुरेंद्र की पिटाई की। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण आरक्षक को 4-5 थप्पड़ मारते हैं।
इसके बाद दूसरी घटना 23 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे हुई। वायरल वीडियो में नशे में धुत एएसआई नंदलाल को भीड़ के सामने एक युवक थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान ASI लड़खड़ा रहे थे और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठे
दोनों घटनाओं का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिसकर्मियों से मारपीट और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठा रहे हैं।






