Monday, December 9, 2024

ACB arrested Patwari with bribe: एसीबी ने पटवारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ACB arrested Patwari with bribe: ग्रामीण से जमीन की फौती व नामांतरण चढ़वाने के बदले मांगे थे रुपए, पटवारी को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था ग्रामीण, इस वजह से एसीबी की टीम से कर दी मामले की शिकायत

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत हल्का नंबर 17 ओकरा व पतरापारा के पटवारी को एसीबी की टीम ने बुधवार की दोपहर ग्रामीण से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Patwari with bribe) किया है। गिरफ्तार पटवारी राजपुर ब्लॉक पटवारी संघ का अध्यक्ष है। पटवारी ने जमीन की फौती चढ़ाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। ग्रामीण उसे रिश्वत नहीं देना चाहता था, लेकिन पटवारी द्वारा काम नहीं किया जा रहा था। इस वजह से ग्रामीणस ने एसीबी अंबिकापुर से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी ने उसे दबोच लिया।

ACB arrested Patwari with bribe
ACB arrested Patwari with bribe

बलरामपुर जिले के हल्का नंबर 17 ओकरा, पतरापारा में पटवारी पवन पांडेय पदस्थ है। वह ग्रामीणों ने जमीन की फौती चढ़ाने समेत अन्य काम के बदले रिश्वत लेता था। उसने हल्का के ही युवक अजय पावले से भी फौती व नामांतरण चढ़ाने के बदले 12 हजार रुपए की मांग की थी।

इसकी शिकायत अजय पावले ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर (ACB arrested Patwari with bribe) की टीम से की थी। कॉल रिकॉर्ड समेत मामले को पुख्ता पाने के बाद एसीबी की टीम ने अजय पावले को केमिकल लगे 12 हजार रुपए पटवारी को रिश्वत देने के लिए दिए।

बुधवार की दोपहर अजय पावले केेमिकल लगे रुपए लेकर पटवारी को देने पहुंचा था। जबकि एसीबी की टीम पटवारी के आस-पास ही मौजूद थी। अजय पावले ने जैसे ही 12 हजार रुपए पटवारी पवन पांडेय को दिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Patwari with bribe) कर लिया।

Also Read: Gang rape with girl student: 11वीं की छात्रा से प्राचार्य, हेडमास्टर समेत 3 शिक्षकों ने किया गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ACB arrested Patwari with bribe: दस्तावेजों की चल रही जांच

एसीबी की टीम रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार (ACB arrested Patwari with bribe) कर राजपुर रेस्ट हाउस पहुंची। यहां उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की टीम उसके कार्यालय में रखे हल्का क्षेत्र के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets