Thursday, December 12, 2024

Theft in temple : भिलाई के मां कल्याणी शीतला मंदिर में चोरी, माता की सोने की हार और दान पेटी के लाखों रुपए उड़ा ले गए चोर, फिर भगवान ने किया चमत्कार

Theft in temple समिति के लोगों को चोरी की घटना की सूचना दी। समिति के सदस्यों ने तुरंत नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। मंदिर समिति की ओर से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। जिसमें चोर कैद हो गए हैं।

भिलाई. Theft in temple रिसाली सेक्टर के मरोदा टैंक स्थित मां कल्याणी शीतला मंदिर में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से पैसे और गर्भगृह में घुसकर मां शीतला का सोने का हार चुरा लिया है। जब सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने के पहुंचा तो दान पेटी टूटा हुआ देखकर उसको चोरी की जानकारी हुई। Theft in temple  जिसके बाद मंदिर समिति के लोगों को चोरी की घटना की सूचना दी। समिति के सदस्यों ने तुरंत नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। मंदिर समिति की ओर से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। Theft in temple जिसमें चोर कैद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : Keshkaal ghat closed : रायपुर से जगदलपुर जाने नहीं ले पाएंगे केशकाल घाट का रास्ता, 15 दिन बंद रहेगा मार्ग, जानिए क्या है नया रूट, क्यों बंद किया गया घट

Theft in temple माता के गले से निकाला हार

Theft in temple पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि, एक आरोपी मुंह पर गमछा बांधकर मंदिर में घुसा था। उसने जैकेट पहन रखी थी। पहले उसने मंदिर का ताला तोड़ा। इसके बाद अंदर घुसकर चोरी की। Theft in temple पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मां शीतला माता की प्रतिमा के गले से हार चोरी कर ले गया आरोपी।

दान पात्र में थे लाखों रुपए

Theft in temple मंदिर समिति के लोगों ने पुलिस को बताया कि, मंदिर के दानपात्र में लाखों रुपए थे, जिसे चोर चुरा ले गए हैं। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। Theft in temple चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets