Wednesday, December 11, 2024

Accident in durg : ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन की मौत, गृह प्रवेश के लिए जा रहे थे, खुशियां मातम में बदली

Accident in durg सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों के शव को मॉर्च्युरी भेजा। डेढ़ साल की पूजा को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।

दुर्ग . Accident in durgजामुल थाना अंतर्गत सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रक ने बाइक सवार भाई, बहन और भांजी को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल की छोटी भांजी घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों के शव को मॉर्च्युरी भेजा।Accident in durg डेढ़ साल की पूजा को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।

Accident in durg बहन को लेने गया हुआ था

Accident in durg जामुल थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम ढौर निवासी पप्पू साहू (31 वर्ष) अपने बहन को लेने कचांदुर बस स्टॉप पर गया था। उसकी बहन रानी साहू (29 वर्ष)ग्राम पउवारा ससुराल से अपने दो बेटी जया साहू(8 वर्ष) और छोटी बेटी पूजा साहू (डेढ़ साल) के साथ बस में सवार होकर कचांदूर बस स्टॉप पहुंची। जहां पप्पू अपनी बहन को रिसीव करने के लिए खड़ा था।

यह भी पढ़ें Breaking news: बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने जोगी कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, पूछा- कहां जा रहे हो, फिर मार दी 2 गोली

जैसे ही बस से बहन उतरी। पप्पू अपनी बहन रानी साहू, भांजी जया साहू और पूजा साहू को बाइक में बैठाया। ग्राम ढौर के लिए निकला। Accident in durg कंचादूर मंदिर के पास विपरीत दिशा से सीमेंट से भरा ट्रक सीजी 08 ए एक्स 9046 का चालक तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पहुंचा। रॉन्ग साइड से बाइक को अपने चपेट में ले लिया।

मामले में जांच की जा रही

Accident in durg इस हादसे में भाई पप्पू, बहन रानी और भांजी जया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल की भांजी पूजा गंभीर रुप से घायल हो गई। ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना में खड़ी करा दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : ED के आरोपियों की VIP सुविधाएँ ख़त्म, जेल में कर रहे रतजगा

गृह प्रवेश में शामिल होने जा रही थी बहन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रानी साहू की ससुराल पउवारा में है। उसके मायके में चाचा अशोक साहू के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम था और घर में ही छट्ठी कार्यक्रम भी था। उसी में शामिल होने जा रही थी। Accident in durg वह बस में सवार होकर धमधा कंचादूर बस स्टॉप पहुंची। जहां भाई पप्पू बाइक से लेने पहुंचा था। बहन और भांजियों को लेकर जा रहा था। सभी हादसे का शिकार हो गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets