भिलाई में गोलीकांड के आरोपी के घर पर प्रशासन का चला बुल्डोजर, बीएसपी तोड़ू दस्ते की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

On: Friday, June 28, 2024 9:04 AM
Durg Bhilai firing accused administration BSP bulldozer action at house
ad

भिलाई। दुर्ग जिले के इस्पात नगरी भिलाई के टाउनशिप में गत दिनों महानगर की तरह गोली कांड हुआ था। दो गुट भिड़ गए थे। संयंत्र एरिया के ग्लोब चौक में फायरिंग करने वाले आरोपी के घर पर प्रशासन ने बुल्डोजर की कार्रवाई की है। आरोपी ने भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 सड़क 31 की बिल्डिंग में अवैध कब्जा कर घर बनाकर रह रहेे थे। घटना के बाद पुलिस और संयंत्र प्रबंधन सक्रिय हुए और बीएसपी के इंफोर्समेंट विभाग के अधिकारी और तोड़ू दस्ते ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई की।

माना जा रहा है कि यह बुल्डोजर कार्रवाई बीएसपी तोड़ू दस्ते की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। जानकारी में पुलिस के अनुसार भिलाई के टाउनशिप ग्लोब चौक में मंगलवार-बुधवार दर्मियानी रात नशे में धुत्त आरोपी अमित जोश ने एक विवाद के बीच तीन राउंड फायरिंग कर दी थी। इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी और दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है।

फायरिंग में दोनों को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों में से एक सुनील यादव जिओ कंपनी का कर्मचारी है और दूसरा आदित्य सिंह उड़ान अकादमी में पीएससी की तैयारी कर रहा है। पुलिस की जांच अनुसार, बदमाश अमित जोश के खिलाफ़ दुर्ग पुलिस के पास 49 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अमित को जिला बदर करने की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment