Saturday, January 25, 2025

महिला दौड़ते हुए आई और निर्माणाधीन भवन की 8वीं मंजिल से लगा दी छलांग, सिर के बल गिरी और फट गया सिर, मौत

0 बिल्डिंग के आसपास ही रहती थी महिला, आत्महत्या केकरण का नहीं चल सका है पता

रायपुर। राजधानी में दुखद हादसा हुआ है। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके में बन रहे भवन से एक महिला ने छलांग लगा दी। मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा।

घटना की जांच में जूटी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक महिला दौड़ते हुए आई और टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द के निर्माणाधीन भवन के ऊपर गई और 8वें मंजिल में जाकर वहां से नीचे कूद गई। नीचे गिरने से महिला का सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार 41 साल की मृतका का नाम शबनम परवीन है। वह घटनास्थल के आसपास रहती थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों और मृतक महिला के परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की पतासाजी में लगी हुई है।

बता दें कि आरडीए कॉलोनी ब्लॉक-एच बोरिया खुर्द में बिल्डिंग निर्माणाधीन है। जहां आसपास के लोग थे, तभी दोपहर 12 बजे के आस पास शबनम तेजी से दौड़ते हुए भवन की तरफ आई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान बिल्डिंग के आसपास लोग सड़क पर थे, जिन्होंने महिला को दौड़कर भवन के ऊपर जाते देखा। उसी दौरान कुछ मिनटों में महिला को नीचे गिरे पाया। जमीन पर नीचे गिरते ही उसका सिर बुरी तरह फट गया था।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets