Wednesday, December 11, 2024

AI fake video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के गानों पर डांस वाले फर्जी वीडियो पर मामला दर्ज

AI fake video इसकी निंदा की और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की।वीडियो में गांधी, मोदी और योगी को भोजपुरी गानों पर लड़कियों संग डांस करते दिखाया गया है।

खबरनाविस डेस्क। AI fake video महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डांस वाले फर्जी वीडियो बनाने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब नेहा सिंह राठौर नामक एक एक्स यूजर ने मंगलवार को AI fake video वीडियो साझा कर इसकी निंदा की और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। वीडियो में गांधी, मोदी और योगी को भोजपुरी गानों पर लड़कियों संग डांस करते दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

AI fake video

AI fake video तकनीक से बनाए गए हैं वीडियो

AI fake video राठौर ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें इंस्टाग्राम रील दिखाई गई है। वीडियो देखकर लग रहा है कि उसे AI तकनीक से बनाया गया है। राठौर ने वीडियो साझा कर लिखा, कुछ चिंदी चोर सड़क छाप रिलर चंद व्यूज के लिए योगीजी का किस कदर इस्तेमाल कर रहे है। AI fake video  इतना ही नहीं सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रधानमंत्री और महात्मा गांधी का किस प्रकार वीडियो एडिट करके अपलोड किए जा रहा है।’ मामले में बलिया पुलिस ने कार्रवाई की है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets