Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

On: Wednesday, September 25, 2024 3:07 PM
ad

Pen down इस आंदोलन में शामिल होने के लिए अब शिक्षक भी आवेदन देकर सामूहिक अवकाश ले रहे हैं। हड़ताल के लिए शिक्षकों सामूहिक रूप से अवकाश का आवेदन दे रहे हैं।

रायपुर. Pen down छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत डीए और लंबित एरियर्स समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से अधिकारी-कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए अब शिक्षक भी आवेदन देकर सामूहिक अवकाश ले रहे हैं। Pen down हड़ताल के लिए शिक्षकों सामूहिक रूप से अवकाश का आवेदन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, ईसाई समुदाय के लोगों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शव दफनाने को लेकर हुआ जमकर विवाद

Pen down कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगे

केन्द्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए और जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।
घोषणा पत्र के अनुसार शासकीय सेवकों को समयमान वेतनमान दिया जाए। Pen down मध्यप्रदेश सरकार की तरह शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन की जगह 300 दिन किया जाए।

कलम बंद हड़ताल करेंगे शिक्षक

अपनी मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों ने 27 सितंबर को काम बंद कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है। सभी शिक्षक अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में शामिल होंगे और मांगों का समर्थन करेंगे। Pen down हजारों की संख्या में शिक्षक हड़ताल पर जा रहे हैं, ऐसे में संभावना है कि 27 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में स्कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Sandeep murder case: गांधी जयंती के दिन मृतक संदीप की पत्नी थाने के सामने करेगी आत्मदाह! मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने से है आहत

सरकार के खिलाफ नाराजगी: द्विवेदी

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी शिक्षक संगठनों ने छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है। Pen down साथ ही महासंघ के अलावा संयुक्त शिक्षक महासंघ से जुड़े अन्य शिक्षक संगठन के शिक्षक भी सामूहिक अवकाश ले रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment