Wednesday, December 11, 2024

Ajay Devgan naam : अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ का पहला गाना ‘इश्क दा’ जारी, सुनिधि चौहान ने लगाए सुर

Ajay Devgan naam अब ‘नाम’ का पहला गाना ‘इश्क दा’ रिलीज हो गया है, जिसे सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है।

बॉलीवुड डेस्क। Ajay Devgan naam अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है।’सिंघम अगेन’ के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही अजय ने अपनी नई फिल्म ‘नाम’ का ऐलान किया था, जिसके निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है। Ajay Devgan naam अब ‘नाम’ का पहला गाना ‘इश्क दा’ रिलीज हो गया है, जिसे सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train : सिर्फ नाम बड़े, दाम उससे भी बड़े… फिर भी वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में मिले कीड़े, सांभर का डिब्बा खोलते ही बवाल हो गया, कैटरर पर लगा 50,000 रूपए का जुर्माना

Ajay Devgan naam देखिए ट्रेलर

Ajay Devgan naam नाम’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए यात्रा पर निकल पड़ता है। भूमिका चावला और राजपाल यादव जैसे सितारे भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।’प्यार तो होना ही था। Ajay Devgan naam दीवानगी’ और ‘हलचल’ के बाद अनीस और अजय के बीच ‘नाम’ चौथा सहयोग है। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets