Thursday, December 12, 2024

Vande Bharat Train : सिर्फ नाम बड़े, दाम उससे भी बड़े… फिर भी वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में मिले कीड़े, सांभर का डिब्बा खोलते ही बवाल हो गया, कैटरर पर लगा 50,000 रूपए का जुर्माना

Vande Bharat Train रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

चेन्नईVande Bharat Train तिरुनेलवेली से चेन्नई एग्मोर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को एक यात्री के भोजन में कीड़े मिलने के मामले में रेलवे ने त्वरित कार्रवाई की है। दक्षिण रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए न केवल यात्री से माफी मांगी है, बल्कि ट्रेन के खान-पान सेवा प्रदाता यानी कैटरर पर 50,000 रूपए का जुर्माना भी लगाया है। Vande Bharat Train रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

Vande Bharat Train क्या है खाने में कीड़े मिलने का मामला?

Vande Bharat Train बता दें कि तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री के नाश्ते में मिले सांभर में कीड़े मिले थे। इस पर यात्री ने उसकी फोटो और वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी और भारतीय रेलवे से शिकायत की।वीडियो में सांभर में काले कीड़े तैरते नजर आ रहे थे। Vande Bharat Train इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा भर गया और वह प्रीमियम सेवा के भोजन की गुणवत्ता सवाल उठाने लग गए।

यह भी पढ़ें :  Ragging in college: होलीक्रॉस की छात्रा बोली- सीनियर्स करती हैं रैगिंग, कभी पैर फंसाकर गिराती हैं तो कभी…, मुझे पीटा और वीडियो भी बनाया

कांग्रेस सांसद ने रेल मंत्री से पूछा तीखा सवाल

Vande Bharat Train इस घटना में उबाल उस समय आ गया, जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने वीडियो साझा करते हुए वंदे भारत ट्रेनों में स्वच्छता मानकों पर सवाल उठाया।उन्होंने लिखा, प्रिय अश्विनी वैष्णव जी, तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए भोजन में जीवित कीड़े पाए गए। यात्रियों ने स्वच्छता और IRCTC की जवाबदेही पर चिंता जताई है। Vande Bharat Train इस समस्या से निपटने और प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

दक्षिण रेलवे ने मामले में की त्वरित कार्रवाई

Vande Bharat Train इस मामले में कार्रवाई के बाद दक्षिण रेलवे ने रविवार को एक्स पर लिखा, ‘मामले में तत्काल जांच की गई। डिंडीगुल स्टेशन पर स्वास्थ्य निरीक्षक ने भोजन पैकेज की जांच की। कीड़े सांभर में न होकर एल्युमीनियम कंटेनर के ढक्कन से चिपके थे। Vande Bharat Train इस लापरवाही के लिए ठेकेदार मेसर्स वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।’बता दें, वंदे भारत में पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets