Monday, December 9, 2024

Ajay Devgan: ‘सिंघम अगेन’ से लेकर ‘रेड 2’ तक, अजय देवगन की इन फिल्मों का है इंतजार 

Ajay Devgan पिछले लंबे समय से अजय अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है।

खबरनविस बॉलीवुड डेस्क । Ajay Devgan अजय देवगन को पिछली बार फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में देखा गया था, जिसमें हमेशा की तरह उनकी अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पिछले लंबे समय से अजय अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।’सिंघम अगेन’ के अलावा Ajay Devgan की कई आगामी फिल्मों का प्रशंसकों को इंतजार है।

Ajay Devgan

यह भी पढ़ें : Pushpa 2 के टीज़र ने तोड़े रिकॉर्ड, फिल्म की रिलीज से पहले ही दर्शकों में दिखा अद्भुत जोश!

Ajay Devgan की रेड 2 का हो रहा इंतजार

‘सिंघम अगेन’ के बाद Ajay Devgan फिल्म ‘रेड 2’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ की दूसरी किस्त है। इस फिल्म में Ajay Devgan की जोड़ीदार वाणी कपूर होंगी। रितेश देशमुख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म पहले 15 नवंबर, 2024 को आने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज अगले साल तक के लिए टाल दी गई है। ‘रेड 2’ को 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

दे दे प्यार दे 2 कब आएगी?

अजय की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ भी कतार में है। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अजय Ajay Devgan के साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी बनी है, वहीं आर माधवन भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।’ दे दे प्यार दे 2′ अगले साल 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चालू है।

सन ऑफ सरदार 2 की बेताबी

हाल ही में अजय Ajay Devgan ने अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल का ऐलान किया है। यह फिल्म 13 नवंबर, 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 161.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 12 साल बाद ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल बन रहा है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं अजय इस फिल्म के निर्माता हैं।

यह भी पढ़ें : Junior NTR: ‘देवरा’ देखते-देखते सिनेमाघर में जूनियर एनटीआर के फैन को पड़ा दिल का दौरा, मौत

सिंघम अगेन’ के बारे में जानिए

‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ के बाद ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त है। इस फिल्म में अजय Ajay Devgan के अलावा करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets