Monday, December 9, 2024

Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex: लेबर कॉम्प्लेक्स में रहते थे Al-Qaeda के 6 आतंकी, कमरे का दरवाजा रखते थे बंद, पड़ोसियों को भी नहीं थी भनक

Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex: अल-कायदा के ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, सारेकला गांव में ले रखे थे दो कमरे

अलवर। Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex: राजस्थान के भिवाड़ी जिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आतंकी संगठन अल-कायदा के ट्रेनिंग कैंप के पता चला था। इस टेªनिंग कैंप से पुलिस ने 6 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आतंकी चौपानकी थाना इलाके से पकड़े गए हैं। ये मजदूरों के लिए बने कॉम्प्लेक्स में पिछले दो महीनों से ठहरे हुए थे।

Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex

आतंकवादी संगठन अल-कायदा के ट्रेनिंग कैंप के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस पता चला है कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी (Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex) सारेकला गांव में रह रहे थे।

इन्होंने मजदूरों के लिए बने आवासीय कॉम्प्लेक्स में दो कमरे ले रखे थे। ये अपने कमरों से भी काफी कम बाहर निकलते थे। आस-पड़ोस में रहने वालों का दावा है कि पकड़े गए आतंकी अपने कमरों का दरवाजा भी अक्सर बंद रखते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने ये कमरे तकरीबन 2 माह पहले किराये पर लिए थे। वे कॉम्प्लेक्स में रहने वालों से बातचीत भी नहीं करते थे। पड़ोसियों को इस बात की भी भनक नहीं लगती थी कि आखिर वे कमरे से कब बाहर जाते हैं और कब लौटते हैं।

Also Read: Encounter: शूटर का एनकाउंटर: मुख्तार और शहाबुद्दीन के शूटर को STF ने मारी गोली, 1 लाख का था इनाम

    थाने से महज 500 मीटर थी दूरी

    पुलिस की शुरुआती जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं वे चौंकाने वाले हैैं। इनमें से एक खास बात यह भी है कि इन आतंकियों (Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex) ने अपने लिए जो कमरे लिए थे वे चोपनाकी थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर ही हैं।

    (Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex)

    स्थानीय पुलिस ने भी तेज की जांच

    मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस की सक्रियता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने भी अब अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी है।

    Also Read: Gang Rape Suspect dies fleeing Police: तड़के 4 बजे चलती गाड़ी से कूदा Gang Rape का आरोपी, तालाब में डूबने से हुई मौत, देखती रह गई Police

    कमरा नंबर 83-84 ने चौंकाया

    पुलिस को अपनी प्रारंभिक सूचना में कॉंम्प्लेक्स की जानकारी तो मिल गई थी लेकिन कमरा ढूंढने में उसे वक्त लगा। 120 कमरों वाली इस बिल्डिंग में आतंकियों के कमरे दूसरे फ्लोर पर थे। 3 हजार रुपए प्रतिमाह के किराए पर लिए गए इन दोनों कमरों को नंबर 83 व 84 बताया जा रहा है।

    Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex: कमरे में कुछ खास नहीं मिला

    पुलिस जब इन दोनों कमरों की तलाशी ले रही थी तो उन्हें कमरों से कुछ खास बरामद नहीं हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लोकल पुलिस की भी इस मामले में मदद ली थी। फिलहाल दोनों कमरों को सील कर दिया गया है। इनमें दैनिक दिनचर्या के जरुरी सामानों के मिलने की ही अब तक खबर है।

    (Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex)

    कॉम्प्लेक्स संचालकों की लापरवाही

    इस बिल्डिंग में कॉम्प्लेक्स संचालकों की लापरवाही भी देखने को मिली। पुलिस की दर्जनों समझाइश के बाद भी संचालकों ने यहां कमरे बिना पहचान पत्रों के ही दे दिए थे।

    इन्होंने बिल्डिंग में रह रहे लोगों का पुलिस वैरिफिकेशन भी नहीं कराया है। (Al-Qaeda Operatives Hidden in Labor Complex) बिल्डिंग के कई कमरे बिना पहचान पत्रों के ही दिए गए हैं। पुलिस को संदिग्धों के कमरों से खाने का कोई सामान नहीं मिला है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खाना बाहर ही खाते थे।

    Also Read: Kolkata rape and murder case: रेप पीड़िता का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए पहचान उजागर करने पर क्या है सजा का प्रावधान

    sankalp
    Aadhunik

    Related articles

    Shubham
    Mishra Sweets