Wednesday, December 11, 2024

जम्मू-कश्मीर में अलर्ट, अमरनाथ यात्रा पर रोक, एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली . अनुच्छेद 370 हटाने की पांचवीं वर्षगांठ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था नहीं जाएगा।

Camping area

इसी प्रकार श्रीनगर से भी अमरनाथ यात्रियों का जत्था जम्मू नहीं भेजा जाएगा। 

Area search

आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाईवे समेत कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले की रवानगी पर भी रोक लगा दी गई है।

हालांकि, रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) हाईवे व अन्य सड़कों पर यथावत तैनात रहेगी। 

Source : j&k shrine board

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets