Wednesday, December 11, 2024

दहरा जलप्रपात में डूबा युवक, गोताखोरों के साथ पुलिस कर रही तलाश

  • मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर पहुंचे हैं

कवर्धा। जिले के घने जंगल में स्थित रानी दहरा जलप्रपात में आएदिन डूबने की खबर आती रहती है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की सुरक्षा का इंतजाम नहीं कर रहा है। यही कारण है कि आएदिन जलप्रपात में नहाने के दौरान युवक युवतियों डूबने की खबर समाने आती है। आज फिर एक मामला सामने आया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिले के पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक के डूबने की खबर सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और नदी में खोजबीन जारी है। युवक का नाम तुषार साहू है, जो कि डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है।

मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था। नहाने के दौरान युवक डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और नदी में युवक की तलाश जारी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets