Wednesday, December 11, 2024

Latest Ambikapur crime: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

Latest Ambikapur crime: पैदल घर जा रहे युवक को 2 स्कूटी में सवार 4 युवक अपहरण कर ले गए थे साथ, बांसबाडी के अलावा शिवधारी कॉलोनी और वाटर पार्क के पास भी की जमकर पिटाई

अंबिकापुर। Latest Ambikapur crime: शहर में इन दोनों युवा गैंग बनाकर मारपीट (Latest Ambikapur crime) कर रहे हैं। इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है। यही वजह है कि शुक्रवार की देर शाम 7 युवकों ने एक युवक का पहला किडनैप किया, फिर उसे बांसबाडी में ले जाकर बेदम पीटा। इतने से भी मन नहीं भरा तो वे युवक को शिवधारी कॉलोनी और वाटर पार्क के पास ले गए।

यहां भी उसे खूब मारा, (Latest Ambikapur crime) इसके बाद सभी उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। यह बात जब घायल युवक के भाई को पता चली तो उसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

शहर के ब्रह्म रोड निवासी रुद्र सोनी शुक्रवार की देर शाम 7:30 बजे पैदल अपने घर जा रहा था। वह सतीपारा स्थित दीवान तालाब के पास पहुंचा ही था कि दो स्कूटी में सवार होकर वहां 4 युवक पहुंचे और उसका मुंह, नाक दबाकर जबरन स्कूटी में बैठाया। (Latest Ambikapur crime)

Latest Ambikapur crime

इसके बाद में उसे शहर से होते हुए संजय पार्क के पीछे बांसबाड़ी में ले गए। यहां कार से 3 युवक और पहुंचे। इसके बाद सातों ने मिलकर उसकी बेल्ट तथा डंडे से जमकर पिटाई (Latest Ambikapur crime) की।

युवक उनसे छोड़ देने की मिन्नते करता रहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद वे उसे शिवधारी कॉलोनी में ले गए और यहां भी जमकर मारपीट (Latest Ambikapur crime) की। इस दौरान युवकों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया।

Also Read: Big incident: नदी की तेज धार में बह गए दंपति, पति 1 km दूर बेहोशी की हालत में मिला, जबकि दूसरे दिन 3 किमी दूर मिली पत्नी की लाश

(Latest Ambikapur crime) वाटर पार्क के पास खेत में भी की मारपीट

युवकों के ऊपर मारपीट का भूत इस कदर सवार था कि वे रुद्र सोनी को छोड़ने के मूड में नहीं थे। रात में शिवधारी कॉलोनी से निकालकर वे उसे वाटर पार्क के पास खेत में ले गए। यहां भी सातों ने उसे जमकर पीटा।

मारपीट से वह कराहता रहा लेकिन इन सभी को तनिक भी दया नहीं आई। मारपीट करने के बाद सभी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

Also Read: Government scheme: हॉस्टल नहीं मिला तो भी न हों मायूस, अब सरकार देगी छात्रों के मकान का किराया, हर माह मिलेंगे इतने रुपए

भाई ने अस्पताल में कराया भर्ती

रुद्र सोनी जब रात तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन उसकी खोज खबर लेने लगे। इसी बीच किसी ने फोन कर उसके भाई आदर्श को सूचना दी कि उसके भाई के साथ कुछ लोग वाटर पार्क के पास मारपीट (Latest Ambikapur crime) कर रहे हैं।

Latest Ambikapur crime

सूचना मिलते ही वह अन्य साथियों को लेकर वाटर पार्क के पास पहुंचा तो रुद्र वहां घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।

उसके चेहरे, सिर, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोटें आईं थीं। इसके बाद उसने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।

Latest Ambikapur crime

इन 7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

मारपीट में घायल रुद्र सोनी के भाई की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों चिनू पंडित, श्याम सोनी, नैतिक सिंह, अनिकेत गुप्ता, चांद, ओम पांडेय व आदर्श साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना (Latest Ambikapur crime) से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के बीच पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। वहीं आरोपियों ने युवक की पिटाई क्यों की? इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets